Thursday, January 15, 2026
Homeराज्यमध्यप्रदेशइंदौर के द्वारकापुरी में बाइक सवारों का आंतक: तीन से ज्यादा...

इंदौर के द्वारकापुरी में बाइक सवारों का आंतक: तीन से ज्यादा कारों के कांच फोडे़, सीसीटीवी में हुए कैद – Indore News



इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र स्थित सूर्यदेव नगर में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात बाइक सवार बदमाशों ने कारों पर पत्थर बरसाकर लोगों में दहशत फैला दी। बदमाशों ने एक के बाद एक तीन से ज्यादा कारों के कांच तोड़ दिए।

.

सुबह जब रहवासी जागे तो टूटी कारें देखकर मामला सामने आया। इसके बाद लोग थाने पहुंचे, जहां पुलिस ने पहले आवेदन लिया और बाद में एक पीड़िता की शिकायत पर अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।

सीसीटीवी में कैद हुई वारदा तघटना कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों में साफ कैद हुई। फुटेज में दो बाइक पर सवार चार युवक चलते-चलते कारों पर पत्थर फेंकते दिखाई दे रहे हैं। जिन वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया, उनमें रेखा माहेश्वरी की ग्रैंड विटारा (MP09 DF 9721), धीरज शाह की टाटा कार (MP13 ZJ 8814) और एक हुंडई कार (MP09 CT 2982) सहित अन्य दो वाहन शामिल हैं।

सुबह सामने आया पूरा मामला रहवासियों ने सुबह कॉलोनी के सीसीटीवी चेक किए तो बदमाशों की हरकतें स्पष्ट नजर आईं। इसके बाद मामला पुलिस को बताया गया। रेखा माहेश्वरी को थाने बुलाकर सार्वजनिक रूप से एफआईआर दर्ज की गई।

रहवासी बोले-क्षेत्र में पुलिस गश्त नहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि बुधनगर, दिग्विजय नगर मल्टी, ऋषि पैलेस, श्रीराम नगर व आसपास की कॉलोनियों में पुलिस की गश्त न होने से बदमाशों का डर बना रहता है।

पूर्व में भी एक युवक के मामले में पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज करने में लापरवाही बरती गई थी।

कमिश्नर संतोष सिंह ने उस समय निरीक्षण के दौरान यह मुद्दा उठाया था, लेकिन टीआई मनीष मिश्रा सही जवाब नहीं दे पाए थे। करीब 10 घंटे बाद एफआईआर दर्ज हुई थी।

इस बार भी रहवासियों ने पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठाए हैं। हालांकि, पुलिस ने आश्वासन दिया है कि फुटेज के आधार पर आरोपियों की जल्द पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments