नई दिल्ली. रणवीर सिंह स्टारर एक्शन-स्पाई थ्रिलर ‘धुरंधर’ साल 2025 की सबसे बड़ी बॉक्स ऑफिस सक्सेस स्टोरी में से एक बन चुकी है. फिल्म ने रिलीज के पांचवें दिन भी टिकट खिड़कियों पर दमदार पकड़ बनाए रखी और अपनी रफ्तार घटने नहीं दी. आदित्य धर द्वारा निर्देशित यह हाई-इंटेंसिटी फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में आई थी और तब से लगातार दर्शकों से बेहद पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे है. फिल्म ने पांचवें दिन भी शानदार कमाई की है. सोमवार से ज्यादा की कमाई फिल्म ने मंगलवार को की है.
आदित्य धर द्वारा निर्देशित इस फिल्म की़ रोमांचक कहानी, स्लिक डायरेक्शन और बेहतरीन परफॉर्मेंस की तारीफ के बीच फिल्म का मंगलवार यानी रिलीज के पांचवे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी रहा.
कितना रहा पांचने दिन कलेक्शन
सलमान-अक्षय-आयुष्मान की फिल्मों को पछाड़ा
धुरंधर’ की शुरुआती सफलता ने कई हालिया बड़े बजट फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. फिल्म ने आसानी से सलमान खान की ‘सिंकदर’ (109.83 करोड़), अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ (112.75 करोड़) और आयुष्मान-रश्मिका स्टारर ‘थामा’ (134.78 करोड़) के लाइफटाइम कलेक्शन को मात दे दी है.
पांच दिनों में किस दिन कितनी हुई कमाई
फिल्म ने अपने रिलीज के सिर्फ पांच दिनों के भीतर ही 150 करोड़ रुपये के प्रतिष्ठित आंकड़े को पार कर लिया है, जो इसे हाल के दिनों की सबसे तेजी से कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में ला खड़ा करता है. फिल्म का बॉक्स ऑफिस सफर अब तक शानदार रहा है. इसने पहले दिन 28 करोड़, शनिवार को 32 करोड़ और रविवार को 43 करोड़ और
सोमवार को 23.25 करोड़ ही कमाई की थी.
Toxic से होगी ‘धुरंधर: पार्ट 2’ की भिड़ंत
फिल्म की अपार सफलता को देखते हुए मेकर्स ने इसकी अगली किस्त ‘धुरंधर: पार्ट 2’ की रिलीज डेट भी लॉक कर दी है. सीक्वल 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में आएगा और साउथ सुपरस्टार यश की हाई-वोल्टेज फिल्म ‘Toxic’ से भिड़ेगा. बॉक्स ऑफिस पर यह क्लैश पहले से ही चर्चा का विषय बना हुआ है.
मल्टीस्टारर फिल्म है धुरंधर
फिल्म को जियो स्टूडियो और बी62 स्टूडियो ने प्रोड्यूस किया है, जबकि इसे लिखा, निर्देशित और सह-निर्मित आदित्य धर ने किया है. फिल्म के बड़े स्टारकास्ट में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, सारा अर्जुन और राकेश बेदी शामिल हैं. इसके अलावा मानव गोहिल, दानिश पंडोर, सौम्या टंडन, गौरव गेरा और नवीन कौशिक भी अहम भूमिकाओं में नजर आए.

