Wednesday, January 14, 2026
Homeबिज़नेसभारत की अर्थव्यवस्था सुपरफास्ट! ADB ने बढ़ाया वृद्धि दर का अनुमान, जानें...

भारत की अर्थव्यवस्था सुपरफास्ट! ADB ने बढ़ाया वृद्धि दर का अनुमान, जानें डिटेल


Show Quick Read

Key points generated by AI, verified by newsroom

ADB Growth Forecast: एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने बुधवार को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भारत की वृद्धि दर का अनुमान 6.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.2 प्रतिशत कर दिया. इसकी प्रमुख वजह हाल में जीएसटी दरों में कटौती से घरेलू खपत को मिली मजबूती है.

भारतीय अर्थव्यवस्था की यह तेज रफ्तार एशिया को भी तेजी से बढ़ने में मदद करेगी, जो इस साल 4.8 प्रतिशत के पिछले अनुमान के मुकाबले अब 5.1 प्रतिशत की दर से बढ़ सकती है.

एडीबी की रिपोर्ट

एडीबी की दिसंबर के लिए जारी एशिया विकास परिदृश्य रिपोर्ट कहती है, ”वर्ष 2025 के लिए भारत के वृद्धि अनुमान को 7.2 प्रतिशत कर दिया गया है, जो दूसरी तिमाही में अपेक्षा से अधिक मजबूत विस्तार को दर्शाता है. कर में कटौतियों ने खपत को मजबूती दी.” सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही के दौरान भारत की अर्थव्यवस्था 8.2 प्रतिशत की दर से बढ़ी, जो पिछली छह तिमाहियों में सबसे अधिक है. 

पहली तिमाही में यह 7.8 प्रतिशत थी. इस तरह चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में भारत आठ प्रतिशत की वृद्धि दर हासिल कर चुका है. एडीबी की रिपोर्ट के मुताबिक, यह मजबूत वृद्धि आपूर्ति पक्ष में विनिर्माण और सेवा क्षेत्रों के मजबूत विस्तार और मांग पक्ष में खपत एवं निवेश की वृद्धि के कारण हुई है. हालांकि मनीला स्थित इस बहुपक्षीय विकास बैंक ने वित्त वर्ष 2026-27 के लिए अपने अनुमान को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा है.

मुद्रास्फीति  पर ADB का अनुमान

रिपोर्ट के अनुसार फसलों के बेहतर उत्पादन, अच्छी मानसून और जीएसटी रिफॉर्म ने खाद्य कीमतों को नीचे रखने का काम किया है. ADB ने FY26 के लिए मुद्रास्फीति का अनुमान घटाकर 2.6 फीसदी कर दिया है, जो पहले 3.1 प्रतिशत था. रिपोर्ट में बताया गया कि, सब्जियों और दालों की कीमत कम होने से पिछले कुछ महीनों में मुद्रास्फीति में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है.  

यह भी पढ़ें: लगातार तीसरे दिन भी गिरा शेयर बाजार! निवेशकों के डूबे 1.09 लाख करोड़, जानें गिरावट की वजह



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments