Monday, December 1, 2025
Homeबिज़नेस2000 के नोट पर RBI का बड़ा अपडेट, अभी भी हैं लीगल...

2000 के नोट पर RBI का बड़ा अपडेट, अभी भी हैं लीगल टेंडर, जानिए बैंकों में कितने नोट वापस आए


Rs 2000 Notes Updates: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 2000 के नोट को बंद किये दो साल के करीब हो गए है, लेकिन अभी भी 2000 के नोट देखने को मिल रहे हैं. इसके 6,181 करोड़ रुपये मूल्य के नोट अब भी प्रचलन में हैं. सोमवार (2 जून) को जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी मिली. आरबीआई के मुताबिक 2000 रुपये के नोट अब भी वैध मुद्रा हैं.

बता दें कि 2000 के नोट अभी भी लीगल टेंडर है मतलब कि इन्हें अमान्य घोषित नहीं किया गया है. लेकिन, इन्हें अब नए नोटों के रूप में जारी नहीं किया जा रहा है.

2000 के 98.26 फीसदी बैंक नोट वापस आए

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 2000 रुपये के बैंक नोट को प्रचलन से वापस लेने की 19 मई 2023 को घोषणा की थी. आरबीआई ने बयान में कहा, 19 मई 2023 को कारोबार बंद होने पर 2000 रुपये के प्रचलन में रहे नोट का कुल मूल्य 3.56 लाख करोड़ रुपये था जो 31 मई 2025 को कारोबार बंद होने पर घटकर 6,181 करोड़ रुपये रह गया. केंद्रीय बैंक ने कहा, ‘‘ इस प्रकार 19 मई 2023 तक प्रचलन में रहे 2000 रुपये के 98.26 फीसदी बैंक नोट वापस आ चुके हैं.’’

कहा और कैसे जमा करें 2000 के नोट?

इन बैंक नोट को जमा करने और/या बदलने की सुविधा 7 अक्टूबर 2023 तक सभी बैंक शाखाओं में उपलब्ध थी. अब केवल भारतीय रिजर्व बैंक के 19 निर्गम कार्यालयों में यह सुविधा उपलब्ध है. आरबीआई के निर्गम कार्यालय 9 अक्टूबर 2023 से लोगों और संस्थाओं से उनके बैंक खातों में जमा करने के लिए 2000 रुपये के बैंक नोट स्वीकार कर रहे हैं. इसके अलावा, आरबीआई ने यह भी बताया कि लोग देश के किसी भी डाकघर से भारतीय डाक (India Post) के जरिये 2000 रुपये के नोट को अपने बैंक खातों में जमा कराने के लिए किसी भी आरबीआई कार्यालय में भेज सकते हैं.

यह भी पढ़ें –

इस शेयर ने तो कमाल कर दिया, 51 रुपये के इश्यू प्राइस वाले स्टॉक ने दिया 1100% का रिटर्न



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments