Thursday, January 15, 2026
Homeराज्यबिहारतीन राज्यों की पुलिस ने फरार आरोपियों को नोटिस तामिल: मुजफ्फरपुर...

तीन राज्यों की पुलिस ने फरार आरोपियों को नोटिस तामिल: मुजफ्फरपुर के बोचहां में धोखाधड़ी, आईटी एक्ट मामलों में कार्रवाई – bochaha News



पुलिस ने परिजनों को न्यायालय का नोटिस तामिल कराया और उन्हें अदालत में हाजिर होने की सख्त हिदायत दी।

मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां और गरहां थाना क्षेत्रों में देश के तीन राज्यों की पुलिस ने विभिन्न मामलों में कोर्ट नोटिस तामिल कराए। बोचहां थाना प्रभारी श्रीकांत चौरसिया और गरहां थाना प्रभारी अभिषेक कुमार वर्मा के निर्देश पर स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने इस

.

इस दौरान दोनों थानों की पुलिस ने आरोपियों के घरों पर जाकर पूछताछ की। फरार पाए जाने पर, पुलिस ने परिजनों को न्यायालय का नोटिस तामिल कराया और उन्हें अदालत में हाजिर होने की सख्त हिदायत दी।

दिल्ली पुलिस बोचहां थाना क्षेत्र के भुताने पंचायत स्थित बरहेता हरिबल्लभ गांव पहुंची। उन्होंने संतोष ठाकुर की पत्नी रागनी कुमारी के घर धोखाधड़ी के एक मामले में नोटिस तामिल कराया। आरोपी घर पर नहीं मिला, जिसके बाद परिजनों को कोर्ट में हाजिर होने को कहा गया।

इसके बाद, उत्तर प्रदेश पुलिस आईटी एक्ट से संबंधित एक मामले में कर्णपुर बोचहां पहुंची। पुलिस ने अभियुक्त मनोज कुमार के घर जाकर पूछताछ की और उन्हें नोटिस सौंपा।

इसी कड़ी में, हरियाणा के अंबाला जिले की पुलिस बोचहां पुलिस के सहयोग से गरहां थाना क्षेत्र पहुंची। उन्होंने निर्भया मंडल के घर पर पूछताछ की और परिजनों को न्यायालय का नोटिस देते हुए अदालत में पेश होने की हिदायत दी।

नोटिस तामिल कराने के बाद तीनों राज्यों के पुलिस अधिकारी वापस लौट गए। थाना प्रभारी श्रीकांत चौरसिया ने बताया कि विभिन्न मामलों में नोटिस तामिल कराए गए हैं। तीनों राज्यों से आए पुलिस अधिकारियों ने साक्ष्य के साथ स्थानीय थाने को लिखित आवेदन भी सौंपा है। पुलिस अब आगे की जांच और कार्रवाई में जुट गई है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments