Wednesday, January 14, 2026
Homeराज्यगुजरातफुटबॉलर मेसी ने अनंत अंबानी का वनतारा देखा... PHOTOS: वाइल्डलाइफ सेंटर...

फुटबॉलर मेसी ने अनंत अंबानी का वनतारा देखा… PHOTOS: वाइल्डलाइफ सेंटर में आरती की; अनंत-राधिका ने शेर के शावक का नाम लियोनेल रखा


गांधीनगर1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

लियोनेल मेसी ने साथी खिलाड़ी लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डि पॉल के साथ वनतारा घूमा।

वर्ल्ड फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी ने भारत के दौरे के दौरान अनंत अंबानी के वाइल्डलाइफ रेस्क्यू और संरक्षण केंद्र वनतारा का भी दौरा किया। इसकी तस्वीरें बुधवार रात जारी की गईं। यहां मेसी ने अनंत और उनकी पत्नी राधिका के साथ आरती की, भगवान की मूर्ति के सामने माथा टेका।

मेसी ने एलिफेंट केयर सेंटर में दो साल पहले बचाई गई बीमार हाथी प्रतिमा के बच्चे मणिकलाल के साथ फुटबॉल खेली। इस मौके पर अनंत अंबानी और राधिका अंबानी ने एक शेर के शावक का नाम लियोनेल भी रखा। उनके साथ उनके क्लब के फुटबॉल खिलाड़ी लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डि पॉल भी मौजूद थे।

8 तस्वीरों में देखें मेसी का दौरा…

लियोनेल मेसी और अनंत अंबानी ने वनतारा के गेट पर फोटो खिंचवाई।

लियोनेल मेसी और अनंत अंबानी ने वनतारा के गेट पर फोटो खिंचवाई।

मेसी ने अनंत अंबानी और राधिका अंबानी के साथ मंदिर में आरती की।

मेसी ने अनंत अंबानी और राधिका अंबानी के साथ मंदिर में आरती की।

आरती के बाद मेसी ने भगवान की मूर्ति के सामने माथा टेका।

आरती के बाद मेसी ने भगवान की मूर्ति के सामने माथा टेका।

वनतारा में सफेद शेर के साथ मेसी ने तस्वीर खिंचवाई।

वनतारा में सफेद शेर के साथ मेसी ने तस्वीर खिंचवाई।

वनतारा में शेर को देखते मेसी, लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डि पॉल।

वनतारा में शेर को देखते मेसी, लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डि पॉल।

मेसी ने जिराफ को चारा खिलाया।

मेसी ने जिराफ को चारा खिलाया।

मेसी ने बाघ को करीब से देखा।

मेसी ने बाघ को करीब से देखा।

लियोनेल मेसी ने वनतारा में फुटबॉल भी खेली।

लियोनेल मेसी ने वनतारा में फुटबॉल भी खेली।

3000 एकड़ में फैले वनतारा को जानिए

वनतारा रिलायंस के जामनगर स्थित रिफाइनरी परिसर के 3000 एकड़ ग्रीनबेल्ट में फैला हुआ है। वनतारा जानवरों को समर्पित अपनी तरह का देश का पहला सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है। इस पूरे इलाके को घने जंगल की तरह विकसित किया गया है।

वनतारा में 43 प्रजातियों के 2000 से अधिक जानवर हैं। आज यहां 200 हाथी, 300 से अधिक तेंदुए, बाघ, शेर, जगुआर, हिरण हैं। इसके अलावा मगरमच्छ, सांप और कछुओं जैसे 1200 से अधिक सरीसृपों की शरण स्थली है। इनकी देख रेख के लिए 2100 लोगों का स्टाफ है।

यहां जानवरों-पशु-पक्षियों के लिए हाईटेक हॉस्पिटल भी बनाया गया है। यह हॉस्पिटल करीब 25 हजार वर्गफीट में फैला हुआ है। इसके अलावा 650 एकड़ में एक पुनर्वास सेंटर भी बनाया गया है। हॉस्पिटल में एक्स-रे मशीन, लेजर मशीन, हाइड्रोलिक सर्जिकल टेबल जैसी तमाम हाईटेक सुविधाएं मौजूद हैं।

वनतारा रिलायंस के जामनगर स्थित रिफाइनरी परिसर के 3000 एकड़ ग्रीनबेल्ट में फैला है।

वनतारा रिलायंस के जामनगर स्थित रिफाइनरी परिसर के 3000 एकड़ ग्रीनबेल्ट में फैला है।

——————

ये खबर भी पढ़ें…

मेसी के टूर ऑर्गनाइजर को जमानत नहीं: 14 दिन की कस्टडी में भेजा; जांच पैनल और गवर्नर स्टेडियम पहुंचे, नाराज फैंस ने तोड़-फोड़ की थी

अर्जेंटीना के फुटबॉल आइकन लियोनेल मेसी के इंडिया टूर के ऑर्गनाइजर सताद्रु दत्ता को जमानत नहीं मिली है। बिधाननगर कोर्ट ने मेसी के GOAT इंडिया टूर 2025 के प्रमोटर और आयोजक सताद्रु दत्ता को 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। सताद्रु पर इवेंट में मिसमैनेजमेंट के आरोप हैं। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments