भिवंडी महानगरपालिका चुनाव को लेकर आखिरकार भाजपा और शिवसेना (शिंदे गुट) के बीच गठबंधन पर सहमति बन गई है। दोनों दलों के बीच सीटों के बंटवारे का फॉर्मूला तय हो चुका है। जानकारी के अनुसार, कुल 90 सीटों के लिए होने वाले इस चुनाव में महायुति 50 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इनमें से 50 सीटों पर तैयारी पूरी कर ली गई है, जबकि शेष सीटों को लेकर महायुति ने अभी अंतिम फैसला नहीं लिया है। तय फॉर्मूले के तहत भाजपा 30 सीटों पर और शिवसेना शिंदे गुट 20 सीटों पर चुनाव मैदान में उतरेगा।
भाजपा विधायक महेश चौगुले के पुत्र की चुनावी एंट्री
इस बीच, जिन वार्डों में पहले भाजपा के उम्मीदवार निर्वाचित हुए थे, वहां भाजपा ही अपने उम्मीदवार उतारेगी। वहीं जिन वार्डों में शिवसेना के उम्मीदवार जीते थे, वहां शिवसेना के ही उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे।
इसी क्रम में महायुति की ओर से भाजपा विधायक महेश चौगुले के पुत्र मीत चौगुले पहली बार भीवंडी में चुनावी मैदान में उतरने जा रहे हैं। वे वार्ड नंबर 1 से नामांकन दाखिल करेंगे। पूर्व महापौर के खिलाफ मुकाबला होने के कारण यह चुनाव प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गया है। नामांकन के दौरान कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ देखने को मिली, जबकि विधायक महेश चौगुले अपने परिवार और पार्टी पदाधिकारियों के साथ मौजूद रहे।
सीट बंटवारे पर विवाद के बाद निकला समाधान
भाजपा और शिवसेना शिंदे गुट के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर मतभेद बढ़ने के कारण मुंबई में वरिष्ठ नेताओं के स्तर पर कई बैठकें हुई थीं। स्थानीय स्तर पर भी कई वार्डों में दोनों दलों की ओर से दावेदारी सामने आने से समाधान निकालना मुश्किल हो रहा था। कुछ प्रभावशाली और महत्वपूर्ण वार्डों को लेकर विवाद और भी गहराता दिखा। हालांकि, अब इन सभी अड़चनों को दूर करते हुए भाजपा–शिवसेना गठबंधन को अंतिम रूप दे दिया गया है, जिसके तहत भाजपा 30 और शिंदे गुट 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगा।
समाजवादी पार्टी में भी असंतोष
दूसरी ओर, समाजवादी पार्टी में भी सीटों के बंटवारे को लेकर भारी नाराजगी देखने को मिल रही है। कई स्थानों पर इच्छुक उम्मीदवारों को अपेक्षित सीटें न मिलने के कारण उनके कांग्रेस की ओर रुख करने की चर्चा राजनीतिक गलियारों में है। वहीं कुछ वार्डों में राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरदचंद्र पवार गुट) के उम्मीदवार समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं, जिससे आंतरिक विवाद बढ़ गया है। इससे विपक्षी गठबंधन के समन्वय पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

