Thursday, January 15, 2026
Homeटेक्नोलॉजीनए साल का तोहफाः 96 दिन की फ्री वैलिडिटी के बाद इन...

नए साल का तोहफाः 96 दिन की फ्री वैलिडिटी के बाद इन प्लान में मिलेगी 180 दिन की वैधता, यूजर्स की मौज


Image Source : FREEPIK
फ्री वैलिडिटी वाले प्लान

Free Validity in Plans: वोडाफोन आइडिया यानी Vi यूजर्स ने अपने यूजर्स को नए साल का तोहफा दे दिया है और उन्हें आधे साल के लिए फोन रिचार्ज करने की चिंता से फ्री कर दिया है। कंपनी ने अपने दो पॉपुलर प्रीपेड प्लान में 96 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी जोड़ते हुए इनकी वैधता पूरे 180 दिनों की कर दी है। इसके बाद यूजर्स को एक बार नंबर रिचार्ज कराने के बाद सीधा 6 महीने बाद प्लान रिचार्ज कराने की जरूरत पड़ेगी। इसमें एक डेटा और कॉलिंग प्लान है जबकि दूसरा प्लान वॉयस ओनली प्लान है।

किन प्लान में मिल रही अब 180 दिन की फ्री वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा बेनेफिट्स

रोजाना इंटरनेट यूज करने वाले यूजर्स के लिए 859 रुपये का प्लान

बेसिक कॉलिंग और मिनिमम डेटा यूज करने वाले यूजर्स के लिए 548 रुपये का प्लान

548 रुपये के वॉयस ओनली प्लान की डिटेल्स जानें

Vi के वो यूजर्स जो अनलिमिटेड वॉयस कॉल करते हैं और बिना किसी लिमिट के किसी भी नेटवर्क पर कॉल कर सकते हैं, इस 548 रुपये के प्लान को ले सकते हैं। इसमें इंटरनेट डेटा कम मिलता है यानी पूरी अवधि के दौरान कुल 7जीबी डेटा मिलता है। इसके अलावा 100 एसएमएस भी मिलते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी अब बढ़कर 180 दिन हो गई है जिसके बाद जो इस प्लान को सेकेंडरी सिम यूजेस के तौर पर लेते हैं, उनके लिए अच्छा प्लान है। सीनियर सिटीजन्स और कम डेटा यूजेस वाले बेसिक यूजर्स के लिए जो कॉलिंग ज्यादा करते हैं, उनके लिए ये प्लान अच्छा है।

859 रुपये के डेटा एंड कॉलिंग प्लान की डिटेल जानें

जो यूजर्स डेली डेटा, कॉलिंग और एसएमएस का रेगुलर यूज करते हैं उनके लिए ये प्लान बेहतर है और अब तो इसमें 180 दिन की वैलिडिटी मिल रही है। इसमें यूजर्स को 1.5 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलता है जो 5जी नेटवर्क पर भी एक्सेसेबल है। सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सर्विस के साथ इस प्लान में 100 एसएमएस भी मिलते हैं। अब जब इसमें 180 दिन की वैलिडिटी मिल रही है तो इसमें लॉन्ग टर्म की डेटा और कॉलिंग सर्विसेज का फायदा उठाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें

मोबाइल, लैपटॉप के चार्जर का कलर सिर्फ व्हाइट या ब्लैक क्यों? वजह आप भी जानें





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments