Wednesday, January 14, 2026
Homeराज्यउत्तरप्रदेशमॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: बांग्लादेश में हिंदू महिला से गैंगरेप; ट्रम्प बोले-...

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: बांग्लादेश में हिंदू महिला से गैंगरेप; ट्रम्प बोले- वेनेजुएला ने बात नहीं मानी तो और बुरा हाल करेंगे; UP में आज SIR के आंकड़े आएंगे – Uttar Pradesh News


.

कल की बड़ी खबर बांग्लादेश से जुड़ी है जहां एक हिंदू महिला के साथ गैंगरेप किया गया। दूसरी खबर ट्रम्प को लेकर है अमेरिकी राष्ट्रपति ने वेनेजुएला को एक बार फिर धमकी दी है। यूपी में आज SIR के आंकड़े जारी होंगे।

आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

1. राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले में सुल्तानपुर की MP/MLA कोर्ट में सुनवाई।

2. यूपी-केरल में जारी SIR को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।

📰 कल की बड़ी खबरें…

1. बांग्लादेश में हिंदू विधवा का गैंगरेप: फिर पेड़ से बांधकर पीटा, बाल काटे; वीडियो बनाया

पीड़ित महिला अपने 10 साल के बेटे के साथ उसी गांव में रहती है, जहां उसका रेप किया गया।

बांग्लादेश में 44 साल की एक हिंदू विधवा महिला से गैंगरेप किया गया। आरोपियों ने रेप के बाद उसे पेड़ से बांधकर पीटा और बाल काट दिए। पूरी घटना का मोबाइल फोन से वीडियो भी बनाया। यह घटना बांग्लादेश के झेनाइदह जिले के कालीगंज इलाके में हुई।

बांग्लादेश में 18 दिन में 4 हिंदुओं की हत्या: बांग्लादेश में पिछले 3 हफ्ते में 4 हिंदुओं की हत्या की जा चुकी है। जेसोर जिले में सोमवार शाम एक हिंदू कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इससे पहले 18 दिसंबर को दीपू चंद्र की हत्या के बाद 24 दिसंबर को भीड़ ने एक हिंदू युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। 29 दिसंबर को भी एक हिंदू की हत्या कर दी गई थी।

पूरी खबर पढ़ें…

2. CM योगी SIR के आंकड़े लेकर PM मोदी से मिले, मंत्रिमंडल विस्तार पर भी चर्चा

सीएम योगी ने पीएम मोदी को राम मंदिर का प्रतीक चिह्न भेंट किया।

सीएम योगी ने पीएम मोदी को राम मंदिर का प्रतीक चिह्न भेंट किया।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की। दोनों के बीच करीब एक घंटे तक मुलाकात हुई। बैठक के दौरान योगी के पास एक फाइल दिखी। माना जा रहा है कि इसमें यूपी में SIR के आंकड़े थे।

सूत्रों के मुताबिक, दोनों के बीच SIR और प्रदेश सरकार के आगामी कामकाज को लेकर बात हुई। योगी ने पीएम को SIR के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मंगलवार, 6 जनवरी को यूपी में SIR के आंकड़े जारी किए जाएंगे। पीएम मोदी के साथ संभावित मंत्रिमंडल विस्तार पर भी चर्चा हुई।

पढ़ें पूरी खबर…

3. बांग्लादेश में IPL मैच नहीं दिखाए जाएंगे, वहां की सरकार ने बैन लगाया; मुस्तफिजुर विवाद के बाद एक्शन

बांग्लादेश सरकार ने कहा कि मुस्तफिजुर रहमान को IPL से बाहर करने का फैसला बांग्लादेश की जनता के लिए अपमानजनक, दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है।

बांग्लादेश सरकार ने कहा कि मुस्तफिजुर रहमान को IPL से बाहर करने का फैसला बांग्लादेश की जनता के लिए अपमानजनक, दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है।

बांग्लादेश सरकार ने अपने देश में IPL के प्रसारण पर बैन लगा दिया है। IPL 2026 की शुरुआत 26 मार्च से होगी। ये मैच बांग्लादेश में नहीं दिखाए जाएंगे। वहां की सरकार ने यह फैसला अपने क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान के अपमान को देखते हुए लिया है। दरअसल BCCI ने मुस्तफिजुर को केकेआर टीम से बाहर कर दिया था।

वर्ल्डकप खेलने भी भारत नहीं आएगी बांग्लादेश टीम: बांग्लादेश सरकार मुस्तफिजुर विवाद को लगातार बढ़ा रही है। इससे पहले 4 जनवरी को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टी-20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए अपनी टीम भेजने से इनकार कर दिया था। इतना ही नहीं, BCB ने ICC से अपने मैच श्रीलंका में कराने का अनुरोध किया है।

कहां से शुरू हुआ ये विवाद: बांग्लादेश में पिछले 15 दिन में 4 हिंदुओं की हत्या की जा चुकी है। अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रहे अत्याचार का भारत में काफी विरोध हो रहा है। इसी के चलते आईपीएल में शामिल इकलौते बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर को लीग से बाहर करने की मांग उठी और उन्हें हटा दिया गया।

पूरी खबर पढ़ें…

4. ट्रम्प ने वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति को धमकी दी, कहा- बात नहीं मानी तो बुरा हाल होगा

डेल्सी रोड्रिग्ज ने अंतरिम राष्ट्रपति का कार्यभार संभालने के बाद रविवार को पहली काउंसिल बैठक की।

डेल्सी रोड्रिग्ज ने अंतरिम राष्ट्रपति का कार्यभार संभालने के बाद रविवार को पहली काउंसिल बैठक की।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज को धमकी दी है। ट्रम्प ने कहा, ‘अगर डेल्सी वह नहीं करतीं जो वेनेजुएला के लिए अमेरिका सही मानता है, तो उनका हाल मादुरो से भी ज्यादा बुरा हो सकता है।’

4 दिन पहले वेनेजुएलाई राष्ट्रपति अगवा किए गए: अमेरिकी सैनिकों ने 2 जनवरी की रात वेनेजुएला पर हमला कर निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सीलिया फ्लोरेस को अगवा कर लिया था। इसके बाद उन्हें न्यूयॉर्क लाया गया है, उन पर हथियार-ड्रग्स से जुड़े मामलों में मुकदमा चलाया जा रहा है।

पूरी खबर पढ़ें…

5. इंदौर में जहरीले पानी से 17वीं मौत, 20 नए मरीज मिले; एपिडेमिक कैसे फैला इसकी जांच

इंदौर के भागीरथपुरा में जहरीले पानी से 17वीं मौत हो गई है। सरकार ने महामारी फैलना स्वीकार किया है। वहीं, कलेक्टर शिवम वर्मा ने कहा कि एपिडेमिक (एक क्षेत्र में संक्रमण) कैसे फैला, इसकी जांच एम्स भोपाल और आईसीएमआर की टीम कर रही है।

जांच में 20 नए मरीज मिले: प्रभावित क्षेत्र में 4 जनवरी को स्वास्थ्य विभाग ने 2354 घरों का सर्वे किया। 9416 लोगों की जांच की गई, जिनमें 20 नए मरीज मिले हैं। 429 पुराने मरीजों का फॉलोअप लिया गया। उधर प्रशासन मंगलवार को हाईकोर्ट की इंदौर बेंच में इस मामले से जुड़ी पूरी रिपोर्ट पेश करेगा।

पिछले 15 दिनों का घटनाक्रम

  • इंदौर के भागीरथपुरा में नलों से दुर्गंधयुक्त और गंदा पानी आने की शिकायत की गई।
  • दूषित पानी पीने के बाद उल्टी-दस्त और पेट दर्द के मामले बढ़े, 1200 लोग अस्पताल पहुंचे।
  • नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग ने पाइपलाइन चेक की। लीकेज की समस्या सामने आई।
  • प्रभावित इलाकों में पानी की सप्लाई अस्थायी रूप से रोकी गई, अब तक 17 जानें गईं।

पूरी खबर पढ़ें…

6. क्रिकेटर मोहम्मद शमी को चुनाव आयोग का नोटिस, SIR फॉर्म में गड़बड़ियां मिलीं

चुनाव आयोग ने क्रिकेटर मोहम्मद शमी को नोटिस भेजा है। शमी ओर उनके भाई मोहम्मद कैफ के SIR फॉर्म में गड़बड़ियां मिली हैं, इसलिए दोनों को बुलाया गया है। हालांकि शमी या चुनाव आयोग की ओर से अभी तक इस पर कोई बयान नहीं आया है।

कोलकाता में रजिस्टर्ड शमी ने यूपी में डाला था वोट: शमी कोलकाता म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (KMC) वार्ड नंबर 93 में वोटर के रूप में रजिस्टर्ड हैं, जो रासबिहारी असेंबली सीट के अंदर आता है। 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने उत्तर प्रदेश के अमरोहा में अपने पैतृक गांव में वोटिंग की थी।

प. बंगाल में 58.21 लाख लोगों के नाम कटे: पश्चिम बंगाल में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के बाद 16 दिसंबर को बंगाल की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट पब्लिश हुई थी, जिसमें 58.21 लाख लोगों के नाम काटे गए थे। इसके बाद दावा, आपत्ति और सुनवाई की प्रक्रिया चल रही है।

पूरी खबर पढ़ें…

7. दिल्ली दंगा केस- उमर खालिद-शरजील को जमानत नहीं मिली: एक साल तक अपील पर रोक

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली दंगों के आरोपी उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से इनकार कर दिया। साथ ही उन्हें एक साल तक अपील न करने का आदेश दिया। हालांकि 5 अन्य आरोपियों को 12 शर्तों के साथ जमानत दे दी है।

6 साल पहले दिल्ली में दंगे हुए थे: दिल्ली में फरवरी, 2020 में हिंसा भड़की थी। इसमें 53 लोगों की मौत हुई थी। 250 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। 750 से ज्यादा FIR दर्ज की गईं। दंगे के आरोप में उमर खालिद, शरजील इमाम सहित 7 आरोपी 5 साल 3 महीने से तिहाड़ में बंद हैं।

पूरी खबर पढ़ें…

8. सोना ₹1386 बढ़कर ₹1.36 लाख प्रति 10 ग्राम हुआ: चांदी भी ₹2,513 महंगी

10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 1,386 रुपए बढ़कर 1,36,168 रुपए पहुंच गया है। इससे पहले यह 1,34,782 रुपए पर था। वहीं, एक किलो चांदी की कीमत 2,513 रुपए बढ़कर 2,37,063 रुपए पर आ गई है। पहले 2,34,550 रुपए किलो थी।

2025 में चांदी 167% महंगी हुई: साल 2025 में चांदी का भाव 1,44,403 रुपए (167%) बढ़ा। 31 दिसंबर 2024 को एक किलो चांदी की कीमत 86,017 रुपए थी, जो इस साल के आखिरी दिन 2,30,420 रुपए प्रति किलो रही। इस दौरान सोने में 57,033 रुपए (75%) इजाफा हुआ। 31 दिसंबर 2024 को 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 76,162 रुपए का था, जो 31 दिसंबर 2025 को 1,33,195 रुपए हो गया।

पूरी खबर पढ़ें…

🎭 आज का कार्टून

कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…

1. नेशनल: टेबल पर नोटों का ढेर, सामने बैठे TMC नेता..VIDEO वायरल: कैश से भरा थैला लेकर पहुंचा शख्स; भाजपा बोली- तृणमूल कांग्रेस बंगाल को लूट रही (पढ़ें पूरी खबर)

2. नेशनल: आंध्र प्रदेश में ONGC के तेल कुएं से गैस रिसाव: ब्लास्ट के साथ आग भी लगी, तीन गांव खाली कराए गए (पढ़ें पूरी खबर)

3. नेशनल: ममता का आरोप- चुनाव आयोग वॉट्सऐप पर चलाया जा रहा: बोलीं- SIR के दौरान मौतों के मामले में कोर्ट जाएंगे; मैं ट्रेंड वकील, खुद पैरवी करूंगी (पढ़ें पूरी खबर)

4. नेशनल: कर्नाटक में कांग्रेस MLC ने BJP विधायक को मुक्का मारा: मीटिंग में जमीन के कब्जे को लेकर गाली-गलौज, मंत्री ने मामला शांत कराया (पढ़ें पूरी खबर)

5. नेशनल: दिल्ली में बीच सड़क पैंट उतारकर युवक को पीटा; VIDEO: घर से घसीटकर ले गए, पिता से भी मारपीट; आरोपियों के साथ खड़ी दिखी पुलिस (पढ़ें पूरी खबर)

6. बिजनेस: EPFO की ₹15,000 की सैलरी-लिमिट बढ़ाने पर विचार करे सरकार: SC ने कहा- 11 साल से नहीं हुआ बदलाव; 4 महीने में फैसला लेने का निर्देश (पढ़ें पूरी खबर)

7. इंटरनेशनल: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के घर पर हमला: खिड़कियां टूटीं, पुलिस ने एक संदिग्ध को पकड़ा, हमले का मकसद साफ नहीं (पढ़ें पूरी खबर)

8. इंटरनेशनल: ट्रम्प ने ग्रीनलैंड पर कब्जा करने की बात दोहराई: कहा- देश की सुरक्षा के लिए जरूरी, डेनमार्क PM बोलीं- धमकियां देना बंद करें अमेरिकी राष्ट्रपति (पढ़ें पूरी खबर)

9. क्रिकेट: रोहित के साथ फोटो के लिए फैन ने खींचा हाथ: कार की विंडो चढ़ाकर आगे बढ़े; न्यूजीलैंड सीरीज में खेलते दिखेंगे (पढ़ें पूरी खबर)

🗣️ बयान जो चर्चा में है…

😲 खबर हटके…

जेल अफसर न्यू ईयर पार्टी में नाचते रहे, 2 कैदी भागे

यूपी की कन्नौज जेल में न्यू ईयर की पार्टी से दो कैदी भाग गए. दरअसल, अफसर और जेल के कर्मचारी नाचने-गाने में व्यस्त थे। इसी का फायदा उठाकर 2 कैदियों ने कंबलों को आपस में बांधा और 22 फीट ऊंची दीवार को फांदकर भाग निकले। मामले में 6 अफसरों को सस्पेंड किया गया है।

पूरी खबर पढ़ें…

📸 फोटो जो खुद में खबर है

🌟 भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…

1. ग्राउंड रिपोर्ट- पाकिस्तानी आतंकियों से लड़ेंगी जम्मू की अनीता-सोनाली: विलेज डिफेंस गार्ड एक्टिव, गश्त और फायरिंग की ट्रेनिंग दे रही सेना

2. मंडे मेगा स्टोरी- 239 पैसेंजर्स के साथ अचानक कैसे गायब हुआ MH370 विमान: 12 साल बाद सबसे महंगा सर्च ऑपरेशन फिर शुरू; कौन-से राज खुलेंगे

3. फिजिकल हेल्थ- नाइट शिफ्ट से बढ़ता कैंसर का रिस्क: मोटापा और बर्नआउट भी, डॉक्टर से जानें नाइट शिफ्ट में हेल्दी रहने के 10 टिप्स

4. जरूरत की खबर- 900 किलो मिलावटी सौंफ बरामद: आपकी सौंफ में मिलावट तो नहीं, 5 तरीकों से चेक करें, खरीदते हुए 8 बातें ध्यान रखें

5. आज का एक्सप्लेनर- बांग्लादेश वर्ल्डकप खेलने भारत नहीं आएगा, न IPL दिखाएगा; क्या मुस्तफिजुर को KKR से निकलवाकर BCCI ने गलती की

6. 2026 के लिए भारतीय सेना का रोडमैप तैयार: शॉर्ट, मीडियम और लॉन्ग टर्म में प्लानिंग; AI, डेटा और डिजिटल नेटवर्क से होगी अगली जंग

🌍 करेंट अफेयर्स

आज के दिन का इतिहास

📊 बाजार का हाल

🌦️ मौसम का मिजाज

कर्क राशि वालों को रुका पैसा मिल सकता है। बिजनेस के लिहाज से भी अनुकूल दिन है। जानिए आज का राशिफल…

आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments