भोपाल के छोला मंदिर थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक 29 वर्षीय युवक की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना भानपुर चौकी के पास हुई। शुरुआती जानकारी के अनुसार, मौके पर पुलिस चेकिंग चल रही थी।
.
छोला थाना प्रभारी सरस्वती तिवारी ने बताया कि मृतक की पहचान अमन साहू (29) के रूप में हुई है, जो सागर धाम कॉलोनी का रहने वाला था और मजदूरी करता था। हादसे के बाद अमन को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार अमन उसे समय नशे की हालत मेंथा।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
शुरुआती जांच में सामने आया है कि अमन कुछ समय से घटनास्थल के आसपास ही मौजूद था और उसने 3–4 बार मौके पर चक्कर लगाए थे। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

