Wednesday, January 14, 2026
Homeबॉलीवुड'कभी अच्छा स्टुडेंट नहीं, पहला ए मिला' स्पाई कॉमेडी 'हैप्पी पटेल' को...

‘कभी अच्छा स्टुडेंट नहीं, पहला ए मिला’ स्पाई कॉमेडी ‘हैप्पी पटेल’ को मिला ‘ए’ सर्टिफिकेट, वीर दास ने किया रिएक्ट


Last Updated:

आमिर खान, वीर दास और मोना सिंह स्टारर ‘हैप्पी पटेलः खतरनाक जासूस’ 16 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी. रिलीज से पहले इस स्पाई कॉमेडी फिल्म को ‘ए’ सर्टिफिकेट मिला है. वीर दास ने इस पर खुशी जताई और पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू होने की बारे में भी बात की है.

ख़बरें फटाफट

‘हैप्पी पटेलः खतरनाक जासूस’ का पोस्टर.

मुंबई. आमिर खान और वीर दास स्टारर ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ 16 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. यह एक स्पाई कॉमेडी फिल्म है. फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग भी शुरू होने वाली है. सीबीएफसी ने फिल्म को ‘ए’ सर्टिफिकेट मिला है. 2026 की सबसे ज्यादा इंतजार की जाने वाली फिल्मों में से एक है. फिल्म को आमिर खान की प्रोडक्शन कंपनी आमिर खान प्रोडक्शंस ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में लीड रोल में एक्टर-कॉमेडियन वीर दास हैं और यह उनकी डायरेक्शन में बन रही पहली फिल्म भी है.

‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ का ट्रेलर और गाने पहले ही लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. आमिर और वीर इस फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं. फैंस के बीच फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट भी बना हुआ है. फिल्म रिलीज़ से पहले, वीर दास ने सोशल मीडिया पर अपडेट शेयर किया और मज़ाकिया अंदाज़ में बताया कि फिल्म को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से ‘A’ सर्टिफिकेशन मिला है.

Happy patel vir das
वीर दास का पोस्ट. फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिला.

वीर दास ने बताया कि यह उनका अब तक का पहला और अकेला ‘A’ है. उन्होंने यह भी ऐलान किया कि फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग कल से खुलेंगी, क्योंकि फिल्म जल्द ही थिएटर में रिलीज़ होने वाली है. खबर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “नॉट अ गुड स्टूडेंट, ये अकेला A है जो मैंने कभी पाया है. हैशटैग हैप्पी पटेल 16 जनवरी! एडवांस बुकिंग कल से खुल रही है!”

आमिर खान प्रोडक्शंस ने ‘लगान’, ‘तारे ज़मीन पर’, ‘दंगल’ और ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ जैसी असरदार और अलग सोच वाली फिल्मों के साथ हमेशा नए स्टैंडर्ड सेट किए हैं. इसी विरासत को आगे बढ़ाते हुए यह बैनर ‘हैप्पी पटेलः खतरनाक जासूस’ के लिए एक बार फिर मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन और अभिनेता वीर दास के साथ जुड़ रहा है.

अपनी दुनियाभर में पसंद की जाने वाली कॉमेडी स्पेशल्स और ‘गो गोआ गॉन’, ‘बदमाश कंपनी’ और ‘दिल्ली बेली’ जैसी यादगार फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले वीर दास की यह आमिर खान प्रोडक्शंस के साथ दिल्ली बेली के बाद दूसरी फिल्म है, जिससे यह प्रोजेक्ट बैनर की सबसे ज़्यादा चर्चित फिल्मों में से एक बन गया है. आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी हैप्पी पटेल का निर्देशन वीर दास ने किया है. यह फिल्म 16 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

About the Author

authorimg

Ramesh Kumar

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें

homeentertainment

स्पाई कॉमेडी ‘हैप्पी पटेल’ को मिला ‘ए’ सर्टिफिकेट, वीर दास ने किया रिएक्ट



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments