Wednesday, January 14, 2026
Homeराज्यउत्तरप्रदेशसतुआ बाबा अब चलेंगे सुपरकार से, कीमत 4.40 करोड़: 3 करोड़...

सतुआ बाबा अब चलेंगे सुपरकार से, कीमत 4.40 करोड़: 3 करोड़ की डिफेंडर से लेकर हाईटेक शिविर, स्टाइल और लग्जरी लाइफ लोगों के बीच चर्चा – Prayagraj (Allahabad) News


माघ मेला में इस बार सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले सतुआ बाबा अब सुपरकार से चलेंगे। 3 करोड़ की लैंड रोवर डिफेंडर छोड़ अब स्पोर्ट्स कार porshe turbo 911 ले ली है। मंगलवार की रात मेला में उनके शिविर में पहुंची जहाँ उन्होंने ने विधि विधान से पूजन किया और

.

सतुआ बाबा इन दिनों अपनी 3 करोड़ की गाड़ी को लेकर चर्चा में थे तभी वह कभी ठेले पर तो कभी ऊंट पर कभी बुलेट तो कभी ट्रैक्टर लेकर निकल रहे थे और माघ मेला में सतुआ बाबा चर्चा कर विषय बने हुए थे इसी बीच उन्होंने शिविर में स्पोर्ट्स कार लाकर खड़ी कर ली।

क्या है कार की खासियत?

यह कार जर्मनी की प्रतिष्ठित लग्जरी कार निर्माता कंपनी पोर्श की इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार है जिसका मॉडल है porshe 911 turbo S जिसकी कीमत एक्स शोरूम 3.80 करोड़ रुपये है ON ROAD PRICE 4.40 करोड़ की है. 711bhp पावर, 322kph टॉप स्पीड और नई टर्बोनाइट फिनिश इसकी खासियत हैं. यह पोर्शे 911 का अब तक का सबसे पावरफुल मॉडल है. भारत में इसकी टक्कर में ज्यादा कारें नहीं हैं

नए टर्बो एस में पोर्श का नई पीढ़ी का 3.6-लीटर ट्विन-टर्बो फ्लैट-सिक्स टी-हाइब्रिड पावरट्रेन है, जो लेटेस्ट 911 करेरा जीटीएस के साथ शेयर किया गया है, लेकिन इसमें एक एडिशनल टर्बोचार्जर जोड़ा गया है जिससे और भी ज्यादा पावर मिलती है. इसका परिणाम है 711bhp और 800Nm की जबरदस्त पावर, जो इसके प्रेडेसेसर से 61hp ज्यादा है. पावर को सभी चार पहियों तक 8-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के जरिए पहुंचाया जाता है, जिससे यह कूपे 0-100kmph की रफ्तार सिर्फ 2.5 सेकंड में पकड़ लेता है, और 200kmph की रफ्तार 8.4 सेकंड में और इसकी टॉप स्पीड 322kph तक है

आश्रम, सबसे महंगी कार रखते हैं सतुआ बाबा

प्रयागराज में इन दिनों माघ मेला अपने पूरे रंग में है। देश के कोने-कोने से साधु-संत यहां पहुंच रहे हैं। अध्यात्म और साधना का माहौल है। साधु-संतों के हाईटेक शिविर, स्टाइल और लग्जरी लाइफ भी लोगों के बीच चर्चा में बनी हुई है। इन्हीं चर्चाओं के केंद्र में इन दिनों माघ मेले में पहुंचे सबसे युवा संतों में गिने जाने वाले सतुआ बाबा हैं।

आश्रम में बाबा बहुत सादे कपड़ों में रहते हैं, मगर आंखों पर रे-बैन के चश्मे ही होते हैं।

आश्रम में बाबा बहुत सादे कपड़ों में रहते हैं, मगर आंखों पर रे-बैन के चश्मे ही होते हैं।

वाराणसी की सतुआ बाबा पीठ के पीठाधीश्वर जगतगुरु महामंडलेश्वर संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा को माघ मेला में सबसे ज्यादा जमीन अलॉट की गई है, ये कितना एरिया है, इसको प्रशासन ने डिक्लेयर नहीं किया है। सबसे बड़े आश्रम में उनके शिविर के बाहर 3 करोड़ की खड़ी लग्जरी कार सबका ध्यान खींचती है। माघ मेले में मौजूद साधु-संतों की ये सबसे महंगी कार है।

दरअसल, ये साधारण से दिखने वाले संत योगी आदित्यनाथ के करीबी माने जाते हैं। जगतगुरू की पदवी मिलने के दौरान योगी आदित्यनाथ खुद मौजूद रहे थे। योगी जब कुंभ मेले के दौरान संगम स्नान कर रहे थे, उस समय भी सतुआ बाबा उनके साथ मौजूद थे।

आश्रम के बाहर खड़ी ये कार सतुआ बाबा की है। इस पर लिखा है- विष्णु स्वामी संप्रदाय जगदगुरु सतुआ बाबा।

आश्रम के बाहर खड़ी ये कार सतुआ बाबा की है। इस पर लिखा है- विष्णु स्वामी संप्रदाय जगदगुरु सतुआ बाबा।

विष्णु स्वामी संप्रदाय के 57वें आचार्य, महाकुंभ में बने जगदगुरु सतुआ बाबा विष्णु स्वामी संप्रदाय की सतुआ बाबा पीठ के मुखिया हैं। इस संप्रदाय के प्रमुख को सतुआ बाबा के नाम से जाना जाता है। 2012 में छठे पीठाधीश्वर ब्रह्मलीन यमुनाचार्य जी महाराज सतुआ बाबा का निधन हो गया था, जिसके बाद संतोष दास जी को ये जिम्मेदारी मिली। संतोष दास जी विष्णु स्वामी संप्रदाय के 57वें आचार्य बने।

दरअसल, संतोष दास ने 11 वर्ष की उम्र में ही परिवार को छोड़ दिया था और अध्यात्म की तरफ रुख कर लिया था। इनको काशी विश्वनाथ का प्रतिनिधि भी माना जाता है। सतुआ बाबा को महाकुंभ-2025 में जगतगुरू की पदवी दी गई थी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments