झांसी के बरुआसागर थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह अपनी बहू का दाह संस्कार कर घर लौट रहे थे। लेकिन रास्ते में रोड क्रॉस करते समय अज्ञात कार ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए। परिजन इलाज के लिए ला रहे थे ले
.
बरुआसागर थाना क्षेत्र में रहने वाले 65 साल के राम प्रसाद पुत्र देवी प्रसाद हलवाई का काम करते थे। बुधवार को उनके भतीजे की पत्नी गीता की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। राम प्रसाद के नाती अजय कुमार रायकवार ने बताया कि दादा बहू की मौत के बाद उनका दाह संस्कार करने झरना इलाके में गए थे। संस्कार होने के बाद सभी शमशाम से घर लौट गए लेकिन दादा राम प्रसाद देर से निकले। अजय ने बताया कि जब राम प्रसाद झांसी-बरुआसागर रोड क्रॉस कर रहे थे तो इसी दौरान झांसी की ओर से तेज रफ्तार में आ रही अज्ञात कार ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे वह लहूलुहान होकर सड़क पर ही गिर गए। राहगीरों ने जब परिजनों और पुलिस को सूचना दी तो सभी मौके पर पहुंच गए। यहां से घायल को लेकर वह इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज आ रहे थे। लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इसके बाद पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर कर शव का पोस्टमॉर्टम कराया है। टक्करट मारने वाले वाहन का पता किया जा रहा है।

