Thursday, January 15, 2026
Homeदेश'हमने ही पाले आतंकवादी', बिलावल भुट्टो के कबूलनामे से पाकिस्‍तान में भूचाल

‘हमने ही पाले आतंकवादी’, बिलावल भुट्टो के कबूलनामे से पाकिस्‍तान में भूचाल


Last Updated:

India-Pakistan News: पहलगाम टेरर अटैक के बाद भारत और पाकिस्‍तान के रिश्‍ते बेहद तनावपूर्ण हो चुके हैं. बैसरन घाटी में निर्दोष नागरिकों के नरसंहार के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्‍च कर पाकिस्‍तान में मौजूद आतंक…और पढ़ें

पाकिस्‍तान पीपुल्‍स पार्टी के अध्‍यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने आतंकवादियों को पालने-पोसने की बात कबूल की है. (फोटो: AP)

हाइलाइट्स

  • पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्‍तान का चेहरा पूरी तरह बेनकाब
  • अब बिलावल भुट्टो ने दुनिया को बताई सच्‍चाई, बोले- हमने पाले आतंकवादी
  • सिंधु जल समझौते को ठंडे बस्‍ते में डालने पर पाकिस्‍तान में मची है खलबली

पहलगाम टेरर अटैक के बाद दुनिया के सामने पाकिस्‍तान का चेहरा एक बार फिर से बेनकाब हुआ है. हालात ये हैं कि अब तो पाकिस्‍तानी नेता भी मानने लगे हैं कि उनके देश ने ही आतंकियों को पाला-पोसा और अब वे भारत समेत अन्‍य पड़ोसी देशों के लिए खतरा बन चुके हैं. पाकिस्‍तान पीपुल्‍स पार्टी के अध्‍यक्ष बिलावल भुट्टो ने ऐसा बयान दिया है, जिससे आतंकिस्‍तान बन चुके पड़ोसी देश के चेहरे से नकाब उतार दिया है. बिलावल भुट्टो ने सबसे बड़ा कबूलनामा करते हुए कहा कि उनके देश ने ही आतंकवादियों को पाला था. साथ ही उन्‍होंने भारत को गीदड़ भभकी देना नहीं भूले. भारत ने सिंधु जल समझौते को ठंडे बस्‍ते में डाल दिया है, जिससे पाकिस्‍तान की हालत खराब है. आतंकवादियों को दानापानी देने वाले पाकिस्‍तान के लाखों लोगों के प्‍यासे मरने की नौबत आ गई है. साथ ही खेतीबारी के चौपट होने की आशंका भी बढ़ गई है.

authorimg

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु…और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु… और पढ़ें

homeworld

‘हमने ही पाले आतंकवादी’, बिलावल भुट्टो के कबूलनामे से पाकिस्‍तान में भूचाल



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments