Wednesday, January 14, 2026
Homeराज्यराजस्तानमंदिर से चांदी के छत्र चोरी की वारदात का खुलासा: लोकल...

मंदिर से चांदी के छत्र चोरी की वारदात का खुलासा: लोकल पुलिसिंग से आरोपी को पकड़ा- चोरी हुए छत्र बरामद, डिटेल इन्वेस्टिगेशन जारी – Bhilwara News



मंदिर से छत्र चोरी के आरोप में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया

भीलवाड़ा की करेड़ा थाना पुलिस ने मंदिर में चोरी के मामले का खुलासा करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने इसके पास से चोरी किए हुए चांदी के छत्र भी बरामद कर लिए हैं।

.

यह था मामला

करेड़ा थाना प्रभारी पुरण मल मीणा ने बताया कि 15 मई 2025 को थाना क्षेत्र के लादुवास गांव में स्थित काली कांकरा (भैरुजी) देवरे मंदिर के पुजारी भैरूलाल बलाई ने थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे बताया कि वह प्रतिदिन की तरह सुबह पूजा करने मंदिर पहुंचे, तो मंदिर का सीसीटीवी कैमरा टूटा हुआ था। जब उन्होंने मंदिर के अंदर जाकर जांच की तो पाया कि भैरुनाथ की मूर्ति के ऊपर लगे दो चांदी के छत्र (वजन लगभग 250 ग्राम) गायब थे। इस पर उन्होंने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

परम्परागत पुलिसिंग से चोर को पकड़ा

इस मामले लो गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने वैज्ञानिक तकनीकों और परंपरागत पुलिसिंग का उपयोग करते हुए चोरी का सुराग लगाया। मुखबिरों को सक्रिय किया गया, संदिग्धों की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) खंगाली गई और पूर्व के चालानशुदा संपत्ति अपराधियों पर विशेष निगरानी रखी गई।

पूछताछ में कबूला चांदी के छत्र चुराना

इस जांच के दौरान आरोपी दीपक सिंह राठौर का शामिल होना सामने आया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और उसकी निशानदेही पर चोरी किए गए चांदी के छत्र बरामद कर लिए गए।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments