Monday, December 1, 2025
Homeराज्यमध्यप्रदेशसोशल मीडिया पर रील्स डालते ही दो गिरफ्तार: ग्वालियर में कट्टे...

सोशल मीडिया पर रील्स डालते ही दो गिरफ्तार: ग्वालियर में कट्टे के साथ बनाई थी ‘रील्स’; पुलिस ने पूछा- कहां से लाए हथियार? – Gwalior News



रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाले दो पकड़े गए हैं।

ग्वालियर में अवैध कट्टे के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाले दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा है। मुरार और विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने यह एक्शन लिया है। इंटरनेट पर डाली गई यह रील जब लोगों ने पुलिस के पास पहुंचाई तो पुलिस ने यह एक्शन लेकर आर्म्स

.

इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अब इनसे पूछताछ की जा रही है कि यह अवैध हथियार कहां से लेकर आए हैं, जिससे युवाओं को हथियार की लत लगाने वालों तक पहुंचा जा सके।

कट्‌टे के साथ अपलोड की रील्स

मुरार थाना पुलिस ने रामलीला मैदान से कट्टा के साथ सोशल मीडिया पर रील शेयर करने वाले नंदू उर्फ शिवशंकर पवैया पुत्र विजय शंकर पवैया को पुलिस ने पकड़ा है। पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ करना शुरू कर दिया है। आरोपी ने कमर पर कट्टा लगाकर अपने मोबाइल से एक वीडियो शूट किया और उसे सोशल मीडिया के एक प्लेटफार्म पर अपलोड किया था। जब रील वायरल हुई तो यह खबर पुलिस के पास पहुंची और पुलिस ने तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है।

हवा में कट्टा लहराते बनाई रील, पकड़ा गया सीएसपी विश्वविद्यालय हिना खान ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक युवक की रील सामने आई थी। जिसमें वह कट्टे के साथ दिखाई दिया था। युवक के बारे में जानकारी जुटाने की जिम्मेदारी एसआई रोहित भदौरिया व एएसआई भूपेन्द्र कटारे को दी।

जांच में पता चला कि वह मरघट पहाड़ी सिंधिया नगर का रहने वाला है। इसका पता चलते ही पुलिस टीम उसकी तलाश में मरघट पहाड़ी सिंधिया नगर पहुंची तो युवक मिल गया। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने घर में छिपा कर रखा कट्टा बरामद करा दिया है।

पुलिस पूछताछ में युवक का कहना है कि कुछ माह पूर्व उसने एक अपरिचित युवक से कट्टा खरीदा है, लेकिन पुलिस को उसकी बात पर विश्वास नहीं है और पुलिस उससे पूछताछ कर कट्टा बेचने वाले की जानकारी जुटाने में लगी हुई है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments