Monday, December 1, 2025
Homeराज्यबिहारबारातियों से भरे ऑटो की मैजिक से टक्कर: शेखपुरा में 6...

बारातियों से भरे ऑटो की मैजिक से टक्कर: शेखपुरा में 6 लोग घायल, लड़के के फूफा का पैर बुरी तरह जख्मी – Sheikhpura News



शेखपुरा में बारातियों से भरे ऑटो और मैजिक वैन की टक्कर में 6 लोग घायल हो गए। घटना अरियरी थाना क्षेत्र में रामपुर गांव के पास हुई। जमुई के चंद्रदीप थाना क्षेत्र के नोनी गांव से बाराती शेखपुरा के बरबीघा थाना क्षेत्र के कुटोत गांव में शादी समारोह में जा

.

स्थानीय ग्रामीणों ने सभी घायलों को सदर अस्पताल शेखपुरा पहुंचाया। वर के फूफा गोकुल मांझी और मोती मांझी की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें पावापुरी रेफर किया गया। गोकुल मांझी जमुई जिले के मतबलवा गांव के रहने वाले हैं। मोती मांझी नोनी गांव के निवासी हैं।

जांघ से नीचे से अलग करना पड़ सकता है पैर

डॉ. शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि गोकुल मांझी का बायां पैर जांघ से नीचे से अलग करना पड़ सकता है। दुर्घटना में उनका पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। मैजिक वैन का चालक वाहन लेकर महुली की तरफ फरार हो गया।

अरियरी थाना प्रभारी कौशलेन्द्र कुमार ने कहा कि लिखित शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments