Monday, December 1, 2025
Homeराज्यमध्यप्रदेशप्रेमिका के घर के सामने खुद को लगाई आग: 75 प्रतिशत...

प्रेमिका के घर के सामने खुद को लगाई आग: 75 प्रतिशत तक जला युवक जयारोग्य अस्पताल में भर्ती, रिलेशनशिप से परेशान होकर उठाया कदम – Gwalior News



ग्वालियर में सिकंदर कंपू के पास स्थित पटिया वाले बाबा मोहल्ले में 24 वर्षीय अजय कुशवाहा ने रिलेशनशिप में आ रही परेशानियों से तंग आकर प्रेमिका के घर के बाहर खुद को आग लगा ली। घटना शुक्रवार-शनिवार रात 12:30 बजे की है। 75 प्रतिशत तक झुलसने के कारण युवक

.

युवक मोहल्ले की एक युवती से प्रेम करता है और कुछ दिनों से उनके रिश्तों में तकरार चल रही थी। शुक्रवार देर रात युवक ने युवती के घर के सामने पहुंचकर खुद पर पेट्रोल छिड़का और आग लगा दी। जब तक उसकी आग बुझाई गई, तब तक वह 75 प्रतिशत से ज्यादा झुलस चुका था। मोहल्ले के लोगों ने माधौगंज थाने को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।

लंबे समय से रिलेशनशिप में था युवक

माधौगंज थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा ने बताया कि पुलिस को देर रात सूचना मिली थी कि एक युवक ने खुद को आग के हवाले कर दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गंभीर हालत में पाया और तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक एक युवती के साथ लंबे समय से रिलेशनशिप में था और इसी संबंध से मानसिक रूप से परेशान होकर उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। थाना प्रभारी का कहना है कि घटनास्थल पर लोगों से पूछताछ की जा रही है, और जैसे-जैसे तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments