Thursday, January 15, 2026
Homeराज्यबिहारभागलपुर में तेज बारिश के बाद सड़कों पर भरा पानी: कीचड़...

भागलपुर में तेज बारिश के बाद सड़कों पर भरा पानी: कीचड़ से लोगों की बढ़ी परेशानी, खेल मैदान में प्रैक्टिस नहीं कर पाए खिलाड़ी – Bhagalpur News


भागलपुर में मंगलवार को हुई बारिश ने एक बार फिर नगर निगम की पोल खोल दी है। सुबह हुई तेज बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

.

नगर निगम की ओर से नाला उड़ाही का काम समय पर पूरा नहीं करने के कारण बारिश का पानी सीधे सड़कों पर बहने लगा। शहर के अधिकांश वार्डों में नालों का पानी ओवरफ्लो होकर गलियों और मुख्य मार्गों पर फैल गया। इससे न सिर्फ यातायात बाधित हुआ, बल्कि पैदल चलने वाले लोगों, सुबह के समय बस और ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों, मॉर्निंग वॉकर्स और शारीरिक दक्षता परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को भी खासी मुश्किलें उठानी पड़ीं।

खिलाड़ियों को अभ्यास करने में दिक्कत

बारिश के पानी ने खेल मैदानों को भी नहीं बख्शा। पानी भरने से खिलाड़ियों को अभ्यास करने में दिक्कत हुई। सुबह-सुबह अभ्यास के लिए निकलने वाले युवाओं को लौटना पड़ा। इसके चलते आने वाले प्रतियोगिताओं की तैयारी कर रहे खिलाड़ियों की दिनचर्या भी प्रभावित हुई।

जल जमाव से लोगों को परेशानी हुई है।

बार-बार शिकायतों के बावजूद नगर निगम की ओर से नाला उगाही को लेकर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। पिछले सालों से जारी इस समस्या पर अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला जा सका है। खास बात यह है कि इस गंभीर मुद्दे पर नगर निगम के अधिकारी पूरी तरह चुप्पी साधे हुए हैं।

स्थानीय सूरज, शुभम झा ने कहा कि बारिश होते ही यह समस्या हर साल सामने आती है, लेकिन नगर निगम के अधिकारी केवल आश्वासन देकर रह जाते हैं। “जब तक कोई बड़ी घटना नहीं हो जाती, तब तक कोई कदम नहीं उठाया जाता। मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल ने कहा कि इस मामले में बात करते हैं।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments