सांकेतिक फोटो
अगर आप टीचिंग लाइन में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। झारखंड में सेकेंडरी शिक्षक के पदों पर भर्ती निकली है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से इस संबंध में एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। जिन इच्छिक उम्मीदवारों को इसके लिए आवेदन करना है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऐसा कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के जरिए 1300 से अधिक पदों को भरा जाएगा। बता दें कि पहले इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 जून से शुरू होनी थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके लिए अप्लाई करने की एलिजिबिलिटी क्या है? आइए इस खबर के जरिए इस प्रश्न के जवाब से अवगत होते हैं।
क्या है आवेदन करने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया?
- शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से राज्य के सरकारी स्कूलों में माध्यमिक स्तर पढ़ाए जाने वाले विषयों में से संबंधित विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पीजी(परास्नातक) होना चाहिए। साथ ही कैंडिडेट्स के पास राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् से मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएड/बी.ए.एड/बी.एससी.एड डिग्री होनी आवश्यक है। बता दें कि पदानुसार शैक्षिक योग्यता अलग-अलग हैं, इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पूर्व एक बार नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें।
- आयू सीमा: उम्मीदवारों की मिनिमम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। UR और EWS वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए मेक्सिमम एज लिमिट 40 वर्ष है। अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए मेक्सिमम एज लिमिट(पुरुष) 42 वर्ष है। महिला (UR,EWS,OBC, BC) कैंडिडेट्स के लिए एज लिमिट 43 वर्ष है। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 45 वर्ष है।
- संबंधित विषय में ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।