Monday, July 7, 2025
Homeराज्यउत्तरप्रदेशडी 2 गैंग के सदस्य को गोली मारकर किया घायल: एक...

डी 2 गैंग के सदस्य को गोली मारकर किया घायल: एक बिल्डर से 32 लाख रुपए के लेनदेन को लेकर चल रहा था विवाद, मोटरसाइकिल सवारों ने की घटना – Kanpur News



अस्पताल में स्ट्रेचर पर घायल पड़ा शातिर सबलू

कानपुर में किसी जमाने में आतंक का पर्याय रहे डी 2 गैंग के सक्रिय सदस्य सबलू को सोमवार की देर रात बाइक सवारों ने गोली मारकर घायल कर दिया। सबलू की गर्दन में गोली लगी है और उसे स्वरूप नगर क्षेत्र के चांदनी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। गोली शातिर

.

चमनगंज निवासी एजाजुद्दीन उर्फ सबलू सोमवार की रात 10.45 बजे अपने चचेरे भाई आकिब के साथ स्कूटी से मोतीझील पर चाय पीने जा रहा था। हर्षनगर पर होटल रीजेंटा से थोड़ा पहले पीएनबी एटीएम के पास दो बाइकों पर सवार चार नकाबपोशों ने बगल में गाड़ी लगाकर उसे गोली मार दी।

गोली उसकी गर्दन में लगी। गोली लगते ही स्कूटी अनियंत्रित हो गई और सड़क पर ही गिर पड़ी। सबलू के गिरते ही हमलावर फरार हो गए। आकिब ने तत्काल सबलू को घटनास्थल के पास स्थित चांदनी नर्सिंग होम में भर्ती कराया।

पुलिस पूछताछ में बिल्डर से विवाद की दी जानकारी

इसके बाद परिजनों और पुलिस को सूचना दी। बहरहाल सबलू की स्थिति स्थिर बनी हुई है। वह बातचीत भी कर रहा है। पुलिस को पूछताछ में उसने बताया कि फिरोज बिल्डर से उसका प्रापर्टी को लेकर 32 लाख रुपए के लेनदेन का विवाद चल रहा है। उसे बिल्डर से 32 लाख रुपए लेने हैं।

रुपये न देने पड़े इसलिए फिरोज ने अपने साथी सन्नी मौरंग और हिस्ट्रीशीटर शाहिद पिच्चा के बहनोई जीशान के साथ मिलकर उसे गोली मार दी। स्वरूप नगर पुलिस घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी खंगाल रही है। घटना की सूचना मिलने के बाद एडीसीपी सेन्ट्रल राजेश कुमार पाण्डेय, एसीपी स्वरूप नगर अमित चौरसिया और इंस्पेक्टर स्वरूप नगर सूर्यबली पाण्डेय ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।

नई सड़क दंगे में आया था सबलू का नाम आया था सबलू पर हत्या, हत्या के प्रयास व रंगदारी मांगने समेत डेढ़ दर्जन से ज्यादा मामले चमनगंज, बेकनगंज, बजरिया और सीसामऊ में दर्ज हैं। सबलू का नाम नई सड़क हिंसा में भी आया था। इसके साथ ही हिस्ट्रीशीटर शानू बादशाह के चर्चित हत्याकांड में भी वह जेल गया था। सबलू गैंग और शाहिद गैंग के बीच इलाके में वर्चस्व और बिल्डिंगों को खाली कराने के धंधे को लेकर पुरानी रंजिश है।

एडीसीपी राजेश पाण्डेय के मुताबिक अब तक जो तथ्य सामने आए हैं। उसे लेकर स्वरूप नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। विवेचना में और जो तथ्य आएंगे उन्हें शामिल करते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी। गोली सबलू की गर्दन में फंसी हैं। डाक्टर उसका ऑपरेशन करके निकलाने की बात कह रहे हैं।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments