Last Updated:
Dubai Defence Show: डॉ. पिल्लई ने बताया कि दुबई में पाक जनरल ने ब्रह्मोस मांगी, जवाब मिला- “फ्री में दे देंगे!” यह सुन सब हंस पड़े. बता दें कि ब्रह्मोस भारत की सामरिक ताकत है, पाकिस्तान को तो सपना भी नहीं.
ब्रह्मोस दुनिया की सबसे तेज सुपरसोनिक मिसाइल है. (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
- पाक जनरल ने पूछा- क्या भारत हमें ब्रह्मोस देगा?
- DRDO साइंटिस्ट ने कहा- फ्री में भी दे देंगे, शो में हंसी का तूफान
- ब्रह्मोस भारत की सबसे तेज और सटीक मिसाइल, दुश्मनों के लिए डर का नाम
दिलचस्प बात ये भी है कि हाल ही में ब्रह्मोस को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में इस्तेमाल किया गया था, जब भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान और पाक-अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था. इस ऑपरेशन ने फिर से साबित किया कि ब्रह्मोस सिर्फ एक मिसाइल नहीं, बल्कि भारत की कूटनीतिक और सामरिक ताकत का प्रतीक है.
मजाक में बहुत कुछ कह गए पिल्लई
डॉ. पिल्लई का ये मजाकिया जवाब भले ही हल्का-फुल्का लगे. लेकिन उसमें भारत की रणनीति और आत्मविश्वास साफ झलकता है. पाकिस्तान अगर सोचता है कि भारत उसे ब्रह्मोस देगा, तो जवाब सिर्फ यही होगा “वो तो फ्री में भी नहीं मिलेगा!”
ब्रह्मोस दुनिया की सबसे तेज सुपरसोनिक मिसाइल
यह कोई साधारण मिसाइल नहीं है. ब्रह्मोस दुनिया की सबसे तेज सुपरसोनिक मिसाइल है, जिसे भारत के DRDO और रूस की एक एजेंसी ने मिलकर तैयार किया है. यह मिसाइल लगभग 3000 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ सकती है और इसे जमीन, हवा, पानी या पनडुब्बी से भी लॉन्च किया जा सकता है. इसकी ताकत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यह पाकिस्तान की बाबर या रा’अद मिसाइलों से कहीं अधिक तेज, सटीक और खतरनाक है.
ब्रह्मोस की रेंज पहले 290 किलोमीटर थी लेकिन अब इसके नए वर्जन 800 किलोमीटर तक मार कर सकते हैं और आने वाले समय में यह दूरी 1500 किलोमीटर तक पहुंच सकती है. इसका निशाना इतना सटीक है कि यह सिर्फ 1 या 2 मीटर से भी कम चूक करता है. यानी अगर एक खिड़की को टारगेट किया जाए तो यह मिसाइल ठीक उसी खिड़की में जाकर लगेगी.
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, …और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, … और पढ़ें