Monday, July 7, 2025
Homeराज्यमध्यप्रदेशकैंट थाना पुलिस ने चेक बाउंस मामले में फरार स्थायी वारंटी को...

कैंट थाना पुलिस ने चेक बाउंस मामले में फरार स्थायी वारंटी को किया गिरफ्तार – Guna News


गुना पुलिस द्वारा फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कैंट थाना पुलिस ने चेक बाउंस के एक प्रकरण में लंबे समय से न्यायालय से फरार चल रहे स्थायी वारंटी को गिरफ्तार किया है।

.

यह कार्रवाई गुना पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी के निर्देशन और सीएसपी भरत नोटिया के पर्यवेक्षण में की गई। जानकारी के अनुसार, आरोपी कमल सिंह पुत्र पर्वत सिंह प्रजापति, निवासी ग्राम सिरसी, थाना सिरसी हाल निवासी गुलाबगंज कैंट गुना के खिलाफ न्यायालय में प्रकरण क्रमांक 75/24 धारा 138 एनआई एक्ट के अंतर्गत चेक बाउंस का मामला लंबित था। आरोपी न्यायिक कार्यवाही से लगातार अनुपस्थित रहने पर न्यायालय द्वारा उसके विरुद्ध स्थायी वारंट जारी किया गया था।

कैंट थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव के नेतृत्व में टीम ने आरोपी की लगातार तलाश जारी रखी। इसी क्रम में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ने आरोपी कमल सिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। इस सफल कार्रवाई में प्रधान आरक्षक मुकेश मौर्य, आरक्षक लक्ष्मीनारायण पारस और आरक्षक राजेश अहिरवार की विशेष भूमिका रही। पुलिस की इस तत्परता ने यह स्पष्ट कर दिया है कि गुना पुलिस अपराधियों के विरुद्ध सख्त रुख अपनाते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कृतसंकल्पित है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments