गुरुग्राम में बारिश होते ही सड़कों पर भीषण जाम लग जाता है। खासकर गुरुग्राम से दिल्ली जाने वाले रास्ते पर कई किमी लंबा जाम देखने को मिलता है।
गुरुग्राम में बारिश के समय लगने वाले भारी जाम से निपटने के लिए इस बार खास प्लान बनाया गया है। ट्रैफिक पुलिस की सलाह पर यहां की बड़ी-बड़ी कंपनियां अब मानसून के दौरान अपने कर्मचारियों की ड्यूटी का समय थोड़ा बदलेंगी।
.
इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने पहली बार कंपनियों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 9999981800 जारी किया है, जिस पर 24 घंटे कभी भी कॉल किया जा सकता है।
इस नंबर पर कंपनियां ट्रैफिक से जुड़ी दिक्कतें बता सकती हैं और अपने कामकाज का शेड्यूल भी साझा कर सकती हैं, ताकि ट्रैफिक को बेहतर तरीके से संभाला जा सके।
गुरुग्राम में बारिश होते ही सड़कों पर भीषण जाम लग जाता है।
बड़ी कंपनी प्रतिनिधियों से मीटिंग
इस प्लानिंग पर चर्चा के लिए डीसीपी ट्रैफिक डॉ. राजेश मोहन और एसीपी सत्यपाल यादव ने बड़ी कंपनियों के अधिकारियों के साथ बैठक करने का सिलसिला भी शुरू कर दिया है। खासकर साइबर पार्क की कंपनियों को लेकर विशेष फोकस किया गया है।
इन बैठक का मकसद मानसून के दौरान बारिश में ट्रैफिक को सुचारू रखना है। डॉ. मोहन ने कंपनियों से कर्मचारियों के ड्यूटी समय में बदलाव और पिक-एंड-ड्रॉप की व्यवस्था को व्यवस्थित करने का सुझाव दिया, ताकि सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव कम हो। इस पहल को सभी कंपनी अधिकारियों ने सराहा और अपनी सहमति जताई। इससे न केवल कर्मचारी जलभराव और जाम से बचेंगे, बल्कि अन्य मार्गों पर भी ट्रैफिक सुगम रहेगा।

गुरुग्राम में मानसून के दौरान जाम से निपटने के लिए एमएनसी कंपनी प्रतिनिधियों से प्लानिंग बनाते डीसीपी ट्रैफिक डॉ. राजेश मोहन
पुलिस साइबर पार्क में करेगी सर्वे
पुलिस जयपुर-दिल्ली मार्ग के पास साइबर पार्क की कंपनियों के वाहनों का सर्वे करेगी, ताकि वाहनों की संख्या का सही आंकड़ा जुटाकर बारिश के दौरान ट्रैफिक की स्थिति के हिसाब से ड्यूटी समय में बदलाव किया जा सके। इससे कर्मचारी समय पर अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।

गुरुग्राम में बारिश होते ही सड़कों पर भीषण जाम लग जाता है।
वर्क फ्रॉम होम का विकल्प
भारी बारिश में कर्मचारियों से वर्क-फ्रॉम-होम कराने की सलाह भी दी गई है। कंपनियों को पिक-एंड-ड्रॉप के लिए वाहन चालकों को समयबद्ध निर्देश देने को कहा गया, ताकि सड़कों पर एक साथ भीड़ न हो।

गुरुग्राम में बारिश होते ही सड़कों पर भीषण जाम लग जाता है।
एंबियंस मॉल पर ये प्लान
इसके अलावा दिल्ली-जयपुर मार्ग पर एंबियंस मॉल और आसपास की कंपनियों से भी जाम की समस्या के समाधान के लिए संपर्क किया जा रहा है। यहां हाईवे पर कोई वाहन खड़ा नहीं हो सकेगा। पार्किंग स्लॉट में भी बदलाव को कहा गया है। भारी बारिश में निजी वाहनों के बजाय सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने को कहा है।