रविकांत सिंह | चंदौली1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
चंदौली के अलीनगर थाना पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने रेलवे लोको कॉलोनी के पास से तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 25 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है। शराब की कीमत लगभग 40 हजार रुपए आंकी गई है।
पकड़े गए आरोपियों में बिहार के औरंगाबाद निवासी प्रयाग कुमार, गया के रौशन कुमार और सासाराम के संतोष कुमार पांडेय शामिल हैं। आरोपी ट्रेन से यह शराब बिहार ले जा रहे थे। पूछताछ में पता चला कि बिहार में शराबबंदी के बाद से ये लोग शराब की तस्करी कर रहे हैं।
पुलिस और आरपीएफ की टीम को सूचना मिली थी कि कुछ लोग बड़ी मात्रा में शराब लेकर ट्रेन से बिहार जाने की फिराक में हैं। इसी सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम ने आरोपियों को पकड़ा। संयुक्त टीम में अलीनगर थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र, सुजीत कुमार ओझा, रोशन यादव और आरपीएफ से प्रभुनाथ राय, अजय कुमार पाल, छोटे लाल यादव और प्रिंस कुमार शामिल थे। पुलिस अब आरोपियों के नेटवर्क की जांच कर रही है।