Monday, July 7, 2025
Homeराज्यबिहारबच्ची के गले में रातभर लिपटा रहा जहरीला सांप: गयाजी में...

बच्ची के गले में रातभर लिपटा रहा जहरीला सांप: गयाजी में पिता ने करैत को हाथों से पकड़ कर मारा, दूसरे सांप पर मां ने लाठी से किया हमला – Gaya News


गया जी में 10 साल की बच्ची के गले में रातभर जहरीला सांप लिपटा रहा। सलोनी अपने घर में सोई हुई थी। मंगलवार सुबह मासूम की मां की नींद खुली, तो उन्होंने बेटी की गर्दन में सांप देखा। बच्ची की मां चीख पड़ी। आवाज सुनकर पिता राजू कुमार केसरी उठ गए।

.

कुछ पल के लिए पिता को समझ नहीं आया कि अब क्या करें। लेकिन, बेटी की जान खतरे में देख उन्होंने एक सांप के सिर को हाथों से पकड़ लिया और उसे इतना दबाया कि सांप मर गया। दूसरा सांप खुद ही गर्दन से छूट कर जमीन पर गिर पड़ा। सांप के जमीन पर गिरते ही सलोनी की मां ने डंडे से मार दिया।

मामला फतेहपुर थाना इलाके के जम्हेता गांव का है। गांव में इस घटना की चर्चा हो रही है। लोग कह रहे हैं कि करैत जैसे जहरीले सांपों को हाथ से पक ड़कर मार देना आसान बात नहीं है। लेकिन पिता ने अपनी बेटी के लिए जान की फिक्र नहीं की।

बच्ची को अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन

सांप को मारने के बाद सलोनी को लेकर उसके पिता फतेहपुर के सरकारी अस्पताल पहुंचे। बच्ची पूरी तरह से ठीक है और पिता भी सामान्य हैं। एहतियातन डॉक्टरों ने उन्हें मगध मेडिकल कॉलेज ले जाने की सलाह दी है।

सांप को बच्ची के माता-पिता ने मार दिया है।

बता दें कि करैत सांप को एशिया का सबसे जहरीला सांप माना जाता है। यह भारत के चार सबसे खतरनाक सांपों में से एक है। इसे साइलेंट किलर भी कहते हैं। क्योंकि, इसके काटने पर दर्द नहीं करता है। इसका जहर धीरे-धीरे शरीर में फैलाता है और फिर मौत हो जाती है।

राजू कुमार केसरी ने कहा कि बेटी की जान बचाने के लिए कुछ भी कर सकता हूं। उस वक्त बस बच्ची का ही ख्याल था। गांव में लोग पिता की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments