Monday, July 7, 2025
Homeबिज़नेसक्रैश होने वाला था एयर इंडिया का एक और विमान, 900 फीट...

क्रैश होने वाला था एयर इंडिया का एक और विमान, 900 फीट की ऊंचाई से प्लेन आया नीचे


Air India Flight: अहमदाबाद में रूह कंपा देने वाले विमान हादसे के कुछ ही दिनों बाद एक और भयावह हादसे की खबर आने वाली थी, लेकिन इस बार बाल-बाल बच गए. घटना 14 जून की है, जब दिल्ली से वियना जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद एकाएक 900 फीट नीचे गिर गई. 

14 जून की है घटना

फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट्स के मुताबिक, बोइंग 777 विमान VT-ALJ ने 14 जून को तड़के 2.56 बजे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी. हालांकि, टेक-ऑफ के कुछ ही मिनटों बाद विमान अचानक से 900 फीट तक नीचे आ गई. बस तभी फ्लाइट का ‘स्टिक शेक’ अलार्म ट्रिगर हो गया. कंट्रोल रूम पूरी तरह से हिलने लगा.

पायलट ने जैसे-तैसे संभाली स्थिति 

खतरे को भांपते हुए पायलट ने जैसे-तैसे सिचुएशन को कंट्रोल किया और विमान को सही ऊंचाई पर लाकर उड़ान जारी रखी. आखिरकार, विमान ने 9 घंटे 8 मिनट की उड़ान के बाद विना में सुरक्षित लैंडिंग की. एयर इंडिया ने इस खबर को कन्फर्म करते हुए कहा कि उस वक्त दिल्ली में मौसम खराब था और तेज तूफान थी. 

DGCA कर रही है जांच 

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) को तुरंत इसकी जानकारी दी गई, तो बड़े पैमाने पर इसकी भी जांच शुरू हुई. एयरक्राफ्ट के फ्लाइट रिकॉर्डर से डेटा निकाले गए. जांच के नतीजे आने तक दोनों पायलटों को ड्यूटी से हटा देने की भी खबर है.

एयर इंडिया से मांगी गई सफाई 

DGCA ने एयर इंडिया के सिक्योरिटी हेड को भी इस पर स्पष्टीकरण के लिए तलब किया है. और तो और एयरलाइन के ऑपरेशंस का डिटेल में ऑडिट भी शुरू किया गया है. मामला गंभीर है क्योंकि अहमदाबाद विमान हादसे के महज 38 घंटे बाद हुई एक ही जैसी घटना सुरक्षा को लेकर कई सवाल पैदा करते है. बता दें कि 12 जून को अहमदाबाद से उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद लंदन जाने वाला ड्रीमलाइनर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें लगभग 270 लोगों की मौत हो गई थी. 

ये भी पढ़ें: 

सिर्फ 112 रुपये में बेड से लेकर फ्री वाई-फाई तक का इंतजाम, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हो रहा शानदार इंतजाम



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments