Monday, July 7, 2025
Homeराज्यदिल्लीहरियाणा में दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा ने किया सुसाइड: 9 दिन...

हरियाणा में दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा ने किया सुसाइड: 9 दिन बाद था बर्थडे, नया सूट सिलवाया; सदमे से बहन ICU में भर्ती – Ballabgarh News


हरियाणा के फरीदाबाद में दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा ने सुसाइड कर लिया। उसका शव घर में फंदे पर लटका मिला। जिस वक्त छात्रा ने यह कदम उठाया, उस वक्त वह और उसका छोटा भाई ही घर में थे। भाई को चारपाई पर खेलता छोड़ वह अंदर कमरे में गई और सुसाइड कर लिया।

.

मृतक छात्रा की पहचान शीतल (22) के रूप में हुई है। वह मूल रूप से यूपी के बुलंदशहर की रहने वाली थी और दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज में बीएससी (ऑनर्स) फिजिक्स के फाइनल ईयर में पढ़ रही थी।

परिजनों ने बताया कि 10 जुलाई को ही छात्रा का जन्मदिन था, जिसकी तैयारी के लिए उसने सूट भी सिलवा लिया था। बेटी की अचानक मौत से परिवार में गम का माहौल है। शीतल की मौत से उसकी बड़ी बहन को गहरा सदमा लगा है, वह आईसीयू में भर्ती है।

छात्रा शीतल के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

यहां सिलसिलेवार ढंग से जानिए पूरा मामला…

यूपी का रहने वाला परिवार, तीन भाई-बहन भी फरीदाबाद नगर निगम के कर्मचारी रणवीर ने बताया वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के गांव बहलाना के रहने वाला है। वर्तमान में नगर निगम के ट्यूबवेल नंबर 2 के क्वार्टर में परिवार के साथ रह रहा है। परिवार में पत्नी कविता के अलावा बड़ा बेटा रवि, बेटी राजकुमारी, सबसे छोटा भाई रंजीत हैं, जबकि शीतल तीसरे नंबर की थी।

घर पर छोटे भाई के साथ थी, अन्य सदस्य बाहर गए रणवीर ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे शीतल ने परिवार के साथ खाना खाया था। इसके वह और उसकी पत्नी किसी काम से बाहर चले गए। बड़ी बेटी राजकुमारी मोलड़बंद (दिल्ली) में परीक्षा फॉर्म भरने चली गई। इसके बाद शीतल घर में अपने छोटे भाई रंजीत के साथ थी। बेटा रवि भी बाहर गया था।

भाई को खेलता छोड़ कमरे में जाकर किया सुसाइड रणवीर के मुताबिक, शीतल काम करने लगी जबकि उसका छोटा भाई रंजीत बाहर चारपाई पर बैठा खेल रहा था। इसी दौरान शीतल कमरे में चली गई। कुछ देर बाद जब रंजीत कमरे में गया तो उसे दरवाजा अंदर से कुंडी लगा मिला। हल्का धक्का देने पर कुंडी खुली तो उसने शीतल को पंखे से चुन्नी के सहारे लटका हुआ देखा। यह देख उसके होश उड़ गए।

शोर मचाते हुए परिजनों को सूचना देकर बुलाया रणवीर ने आगे बताया, बहन को फंदे पर लटका देख रंजीत ने तुरंत उसे नीचे उतारा। शोर मचाते हुए आसपास के लोगों को बुलाया। उसे भी फोन कर सूचना दी कि शीतल ने फंदा लगा लिया है, जल्दी घर आ जाओ। सूचना मिलते ही वह घर पहुंचा, लेकिन तब तक शीतल की मौत हो चुकी थी। सूचना पर सराय थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

परीक्षा खराब होने से परेशानी थी शीतल रणवीर ने बताया कि शीतल पढ़ने में काफी होशियार थी। उसने यूपी पुलिस की लिखित परीक्षा दी थी, लेकिन इसमें उसका खराब प्रदर्शन रहा था। इसके बाद बीएससी के कुछ पेपरों में कम अंक आने से भी वह मानसिक तनाव में थी। परिजनों ने आशंका जताई कि संभवत: शीतल ने इसी वजह से सुसाइड किया है। उधर, पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

जन्मदिन की तैयारी में लगी थी, सूट भी सिलवाया रणवीर ने बताया कि शीतल सभी भाई-बहनों के असाइनमेंट तैयार करती थी। उसकी लिखाई बेहद सुंदर थी। उसने अफसर बनने का सपना देखा था। शीतल लगातार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। वह 10 जुलाई को ही उसका जन्मदिन था। इसके लिए नया सूट भी सिलवा चुकी थी। भाभी प्रिया से उसने खास केक लाने की बात भी की थी।

बड़ी बहन को लगा सदमा, ICU में एडमिट पिता रणबीर के मुताबिक, शीतल की मौत के बाद बड़ी बहन राजकुमारी को गहरा सदमा लगा है। हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा है। बेटी की मौत के बाद पूरे परिवार में शोक का माहौल है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस कर रही हर पॉइंट पर जांच फरीदाबाद पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया छात्रा के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले में किसी साजिश या संदेह की बात सामने नहीं आई है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की पुष्टि के लिए हर पहलू से जांच कर रही है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments