Last Updated:
Amitabh Bachchan Best Film: 18 साल पहले रिलीज हुई अमिताभ बच्चन की एक फिल्म काफी चर्चा में रही. मूवी में उन्होंने 30 साल छोटी हीरोइन के साथ रोमांस किया था. खास बात है कि फिल्म की कहानी ही नहीं, बल्कि बिग बी के किरदार ने दर्शकों के दिलों को जीत लिया था.
नई दिल्ली. अमिताभ बच्चन को यूं नहीं महानायक कहा जाता है. उन्होंने अपने करियर में कई अलग-अलग किरदारों को बड़े पर्दे पर उतारा है. आज हम आपको बिग बी की ऐसी फिल्म के बारे में बताते हैं, जिसमें उन्होंने 30 साल छोटी हीरोइन के साथ जमकर रोमांस किया था. उस मूवी का नाम है ‘चीनी कम’

साल 2007 में रिलीज हुई ‘चीनी कम’ एक हल्की-फुल्की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जो उम्र, समाज और रिश्तों की पारंपरिक सोच को चुनौती देती है. इसमें अमिताभ बच्चन और तब्बू लीड किरदारों में थे. परेश रावल और जोहरा सहगल भी अहम रोल में दिखे थे. यह कहानी है 64 साल के शेफ बु्द्धदेव गुप्ता (अमिताभ बच्चन) की है, जो लंदन में एक भारतीय रेस्तरां चलाता है. (फोटो साभार: IMDb)

बुद्धदेव कुंवारा और तुनकमिजाज व्यक्ति हैं, जिसे अपनी कुकिंग पर बेहद गर्व है. एक दिन उसके रेस्तरां में 34 साल नीना वर्मा (तब्बू) आती हैं और एक डिश की शिकायत करती हैं. शुरुआत में दोनों के बीच बहस होती है, लेकिन धीरे-धीरे दोनों अच्छे दोस्त बन जाते हैं और इसके बाद वे एक-दूसरे के करीब आने लगते है. दोनों की उम्र में 30 साल का अंतर होता है. (फोटो साभार: IMDb)

बुद्धदेव को नीना से प्यार हो जाता है और वह उसके सामने शादी करने का प्रस्ताव रखता है. नीना भी उसे पसंद करती है, लेकिन असली संघर्ष तब शुरू होता है जब वह नीना के पिता ओमकारनाथ वर्मा (परेश रावल) से मिलता है. ओमकारनाथ एक परंपरावादी और स्वाभिमानी व्यक्ति हैं, जो खुद बुद्धदेव से उम्र में 6 साल छोटा है. उसे यह रिश्ता स्वीकार नहीं होता और इसका विरोध करता है. (फोटो साभार: IMDb)

इसके बाद कहानी में बड़ा मोड़ आता है. ‘चीनी कम’ में अमिताभ बच्चन और तब्बू के बीच रोमांस दिखाया गया है. असल जिदंगी में भी बिग बी एक्ट्रेस से लगभग 30 साल बड़े हैं. फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री काफी चर्चा में रही. (फोटो साभार: IMDb)

आईएमडीबी के मुताबिक, अमिताभ बच्चन और तब्बू की रोमांटिक कॉमेडी मूवी ‘चीनी कम’ सिर्फ 45 दिनों में शूट हो गई थी. फिल्म का डायरेक्शन आर. बाल्की ने किया था और बतौर डायरेक्टर उनकी पहली फिल्म थी. ‘चीनी कम’ में तब्बू और बिग बी की दमदार परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हुई थी. (फोटो साभार: IMDb)

इस फिल्म के लिए तब्बू बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक्स) का फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता था. मूवी को भी क्रिटिक्स से खूब तारीफ मिली. इसकी कहानी ने दर्शकों के दिलों को जीत लिया था. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, भारत में अमिताभ बच्चन की फिल्म ने 17 करोड़ रुपये की कमाई की थी. (फोटो साभार: IMDb)

दुनियाभर में टोटल बिजनेस 32 करोड़ रुपये हुआ था. वैसे ‘चीनी कम’ की की रिलीज को 18 साल हो चुके हैं, लेकिन आप आज भी मूवी का लुत्फ ओटीटी पर उठा सकते हैं. इन दिनों अमिताभ बच्चन और तब्बू की मूवी अमेजन प्राइम वीडियो पर अवेलेबल है. फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 6.8 है. (फोटो साभार: IMDb)