मुठभेड़ की जगह पर पड़ी आरोपी की मोटरसाइकिल व मौके पर मुआयना करते एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार
झांसी के टहरौली थाना क्षेत्र के कुम्हरिया गांव में हुई महिला की हत्या का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ है। बचने के लिए आरोपी ने फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस की गोली उसके पैर पर जा लगी। उसके पास से लूटे गए जेवरात भी मरामद हुए हैं। इससे पहले हत्य
.
बीती 24 जून को सुशीला देवी की उनके घर में ही लाश मिली थी। पुलिस ने जब मामले में पड़ताल की तो उसकी बहू ही हत्या की मास्टरमाइंड निकली। वह सास के नाम दर्ज जमीन का आधा हिस्सा बेचकर ग्वालियर में बसना चाहती थी, लेकिन सास इस पर राजी नहीं थी। इसके बाद ही बहू पूजा ने अपनी सास को रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया। उसने अपनी छोटी बहन कमला और उसके प्रेमी अनिल वर्मा को हत्या के लिए ये कहकर तैयार कर लिया था कि सास के मरने के बाद जमीन में उन दोनों को भी हिस्सा देगी। इसके बाद ही दोनों ने मिलकर पूजा की सास को नशे का इंजेक्श देने के बाद गला घोंट कर मार दिया था। इस घटना में दोनों बहनें पहले ही पकड़ी जा चुकी हैं, लेकिन अनिल वर्मा फरार चल रहा था। वह मंगलवार को मृतिका सुशीला देवी से लूटे गए जेवरात बेचने जा रहा था, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया।
बेहोशी का इंजेक्शन देकर घोंट दिया था गला
24 जून की सुबह सास सुशीला घर पर अकेली थी। कमला और अनिल बाइक से घर पहुंचे। दोनों ने मिलकर सास को बेहोशी का इंजेक्शन लगा दिया। बेहोश होने पर उसके मुंह में कपड़े ठूंस दिए और फिर गला घोंटकर हत्या कर दी। घर से गहने व अन्य सामान लूटकर दोनों फरार हो गए थे। इस घटना में पुलिस पूजा और कमला को गिरफ्तार कर इंजेक्शन की सीरिंज बरामद कर दोनों को जेल भेज चुकी है। जबकि आरोपी अनिल वर्मा की तलाश में स्वाट टीम और टहरौली थाने की पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही थी। इसी कड़ी में मंगलवार देर रात पुलिस से आरोपी की मुठभेड़ हो गई।
जेवर बेचने जा रहा था अनिल
मुठभेड़ को लेकर एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि स्वाट और टहरौली थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि सुशीला देवी की हत्या का आरोपी अनिल वर्मा रात को बघेरा से होते हुए अपनी रिश्तेदारी में 8 लाख रुपए के जेवर बेचने मोटरसाइकिल से जा रहा है। सूचना पर दोनों पुलिस टीमों ने चिन्हित स्थान की घेराबंदी कर ली थी। जब आरोपी वहां से गुजरा तो पुलिस को देखते हुए जानलेवा फायरिंग शुरू कर दी। इसी की जवाबी कार्रवाई के दौरान उसके पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लूटे गए 8 लाख के जेवर भी बरामद कर लिए।