Last Updated:
AIRFORCE DAY: पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय वायुसेना के सभी कमांड ने अपनी भागीदारी निभाई. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद 8 अक्टूबर 2025 को होने वाले एयरफोर्स डे का आयोजन बेहद खास होगा. ऑपरेशन सिंदूर में एयरफोर्स ने …और पढ़ें
पहली बार ऐसा एयरफोर्स डे हो रहा है प्लान
हाइलाइट्स
- एयरफोर्स डे की परेड हिंडन में होगी.
- एरियल डिस्प्ले एक महीने बाद गुवाहाटी में होगा.
- पहली बार परेड और डिस्प्ले अलग-अलग जगह होंगे.
पीएम के सुझाव के बाद से आयोजन दिल्ली से बाहर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को यह सुझाव दिया था कि जितने भी सेना से संबंधित कार्यक्रम हैं, उन्हें दिल्ली की चारदीवारी के बाहर लेकर जाएं, ताकि देश के अलग-अलग हिस्सों के लोग भी उनके साथ जुड़ सकें. हुआ भी ऐसा ही. 2021 के बाद से वायुसेना दिवस भी हिंडन एयरबेस के अलावा अलग-अलग हिस्सों में आयोजित किया गया. साल 2022 में चंडीगढ़ एयर बेस पर परेड हुई तो उसका फ्लाईपास्ट सुखना लेक पर हुआ. हजारों की संख्या में लोगों ने इसे देखा. 2023 में प्रयागराज में वायुसेना दिवस आयोजित किया गया. इसकी परेड भी एयरफोर्स स्टेशन पर आयोजित की गई थी और शाम को संगम के तट पर इसका फ्लाईपास्ट हुआ था. पिछले साल 2024 में वायुसेना दिवस का समारोह तमिलनाडु के तांबरम में हुआ तो फ्लाई पास्ट मरीना बीच पर आयोजित किया गया था, जिसे देखने के लिए लाखों लोग इकट्ठा हुए थे. 2022 से पहले हिंडन में ही वायुसेना दिवस आयोजित किया जाता रहा था. इसकी परेड सुबह हिंडन में होती थी तो उसके तुरंत बाद एरियल डिस्प्ले के बाद दोपहर तक समारोह का समापन हो जाता था. इस बार वायुसेना दिवस की परेड तो हिंडन में आयोजित होगी लेकिन इसका फ्लाईपास्ट या कहें एरियल डिस्प्ले गुवाहाटी में प्लान किया जा रहा है.
क्या हो सकती है वजह?
8 अक्टूबर के बाद नवंबर में एयरफोर्स डे के डिस्प्ले के पीछे कई वजह हो सकती हैं. सूत्रों के मुताबिक हमेशा से ही हिंडन में बर्ड हिट का खतरा बना रहता है. एयरफोर्स स्टेशन के पास आबादी बहुत है. एयरफोर्स डे से 15-20 दिन पहले बाकायदा हिंडन के आसपास रहने वाले लोगों के लिए एडवायजरी जारी की जाती है, जिसमें साफ कहा जाता है कि खुले में कूड़ा, खाने का सामान ना फेंके ताकि चिड़ियां उन इलाकों में ना उड़ सकें. इसके अलावा एक वजह यह भी हो सकती है कि दिल्ली का एयरस्पेस सबसे ज्यादा व्यस्त एयरस्पेस में से एक है. ऐसे में एयरफोर्स डे की रिहर्सल के चलते कई कई दिन तक एयरफोर्स की उड़ान के लिए नो फ्लाई जोन बन जाता है. यानी की हवाई यातायात बाधित होता है. सूत्रों के मुताबिक नवंबर में गुवाहाटी में फ्लाईपास्ट का आयोजन की प्लानिंग भी इसलिए हो सकती है क्योंकि वही समय वहां पर फ्लाइंग के लिए मुफीद है. सूत्रों की माने तो अभी यह प्लानिंग फेज में है.