Monday, July 7, 2025
Homeबॉलीवुडधर्मेंद्र को आधी रात में लगने लगी भूख, 89 साल के एक्टर...

धर्मेंद्र को आधी रात में लगने लगी भूख, 89 साल के एक्टर को खानी पड़ी बासी रोटी, पोस्ट कर बयां की बेबसी


Last Updated:

बॉलीवुड के हीमैन को आधी रात को बासी रोटी खाने की क्यों नौबत आई? एक्टर ने तस्वीर के साथ इस बात का भी खुलासा किया.

धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर फैंस के साथ बातचीत करते रहते हैं.

हाइलाइट्स

  • धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं.
  • 89 साल के धर्मेंद्र फिल्मों में आज भी एक्टिव
  • एक्टर ने बताया, क्यों खानी पड़ी बासी रोटी.
नई दिल्ली. ‘शोले’, ‘मेरा गांव मेरा देश’, ‘गुड्डी’,’ किनारा’, ‘धरम वीर’ जैसी कई फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर भूचाल लाने वाले बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ के नाम से मशहूर धर्मेंद्र आज भी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. 89 साल की उम्र में जहां लोग अपने रिटायरमेंट को इंजॉय करते हैं, वही धरम पाजी लगातार फिल्में कर नए स्टार्स को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. साल 2023 में वो रोमांटिक कॉमेडी ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ और 2024 की ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में अहम किरदारों में नजर आए. धर्मेंद्र बिलकुल देसी आदमी हैं और अपना देसीपन को सोशल मीडिया पर शेयर करने से गुरेज नहीं करते. हाल ही में उनकी एक तस्वीर वायरल हो रहा है, जिसमें वो बासी रोटी खाते दिखाई दे रहे हैं. एक्टर की इस तस्वीर को देख फैंस परेशान हैं.

क्यों खानी पड़ी बासी रोटी?

‘शोले’ के ‘वीरू’ को बासी रोटी क्यों खानी पड़ रही है, इसका खुलासा उन्होंने खुद किया था. दरअसल, ये पोस्ट पिछले साल 1 मार्च, 2024 का है. बिखरे बालों में धर्मेंद्र अपने बिस्तर पर बैठे हुए आधी रात को कुछ खाते दिखाई दे रहे हैं.

आधी रात हो गई है…नींद आती नहीं…

इस तस्वीर को शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने लिखा था- ‘आधी रात हो गई है…नींद आती नहीं. भूख लग जाती है. बासी रोटी मक्खन के साथ बड़ी स्वादिष्ट लगती है. हाहाहा’. इस तस्वीर में एक्टर काफी कमजोर लग रहे हैं. ऐसे में फैंस भी कमेंट कर उनकी हालत के बारे में पूछ रहे हैं और उनकी चिंता कर रहे हैं.

Dharmendra, Dharmendra News, Dharmendra aka hi man, Dharmendra Eat Baasi Roti at mid night, Dharmendra Old Post viral, Dharmendra age, Dharmendra Family, Dharmendra Hit Movies, Dharmendra First wife, Dharmendra Second Wife, Dharmendra Children, धर्मेंद्र, धर्मेंद्र समाचार, धर्मेंद्र उर्फ ​​हाय मैन, धर्मेंद्र ने आधी रात को खाई बासी रोटी, धर्मेंद्र की पुरानी पोस्ट वायरल, धर्मेंद्र की उम्र, धर्मेंद्र का परिवार, धर्मेंद्र की हिट फिल्में, धर्मेंद्र की पहली पत्नी, धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी, धर्मेंद्र के बच्चे
धर्मेंद्र का पोस्ट.

धर्मेंद्र ने हटाया पोस्ट

जैसे ही पोस्ट अपलोड हुई नेटिजन्स ने दिग्गज एक्टर से उनके सेहत के बारे में पूछना शुरू कर दिया था. धर्मेंद्र ने एक कमेंट का जवाब दिया और खुलासा किया कि उनके टखने में फ्रैक्चर हो गया है. फिर धरम पाजी ने अपने फैंस से शुभकामनाएं और दुआएं भी मांगीं. बाद में, धर्मेंद्र ने अपने एक्स अकाउंट से पोस्ट को हटा दिया.

धर्मेंद्र ने दी एक सीख

हालांकि, हमेशा की तरह इस पोस्ट से भी धर्मेंद्र ने एक सीख ही दी है. उन्होंने ये बताने की कोशिश की है कि बासी रोटी के साथ मक्खन काफी स्वादिष्ट लगता है. इसलिए आप भी इसे ट्राई कर सकते हैं.

authorimg

Shikha Pandey

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें

homeentertainment

धर्मेंद्र को आधी रात में लगने लगी भूख, 89 साल के एक्टर को खानी पड़ी बासी रोटी



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments