Monday, July 7, 2025
Homeदेशबाबा बागेश्वर क‍ितने पैसे लेते हैं... रामदेव से पूछा सवाल तो क्‍या...

बाबा बागेश्वर क‍ितने पैसे लेते हैं… रामदेव से पूछा सवाल तो क्‍या दिया जवाब


Last Updated:

बाबा बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री के एक कथा के लिए 50 लाख रुपये लेने के मुद्दा इस बार बाबा रामदेव के सामने उठाया गया. जिसका उन्होंने कोई साफ जवाब नहीं दिया.

बाबा रामदेव से बाबा बागेश्वर धाम के कथा पर मोटी रकम के बारे में सवाल पूछा गया.(Image:PTI)

हाइलाइट्स

  • बाबा रामदेव ने कहा कि जिसको भी कथा सुननी है वो सुन सकता है.
  • बाबा रामदेव ने कहा कि बाबा धीरेंद्र शास्त्री अस्पताल बनवा रहे हैं.
  • बाबा रामदेव ने कहा कि मुफ्त में सुनना हो तो यूट्यूब पर भी वीडियो हैं.
नई दिल्ली. बाबा बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री के कथा कहने के लिए मोटी रकम वसूलने के बारे में बाबा रामदेव ने कहा कि जिसको भी कथा सुननी है वो सुन सकता है. बाबा रामदेव ने News18 पर एक इंटरव्यू में कहा कि कौन कितना लेता है और कौन कितना देता है? इसके बारे में बातें करना फालतू की बात है. बाबा रामदेव ने कहा कि जिसको बाबा धीरेंद्र शास्त्री को बुलाना हो वो जाए तो हम फोन करवा देंगे. वो जो अस्पताल बनवा रहे हैं, उसमें जिसे 5 लाख, 50 लाख या 5 करोड़ देना हो वो दे सकता है. जिसको कुछ भी नहीं देना वो ऐसे ही कथा सुन सकता है.

बाबा रामदेव ने कहा कि इसके बारे में किसको पता है. किसी लेने वाले बोला हो, किसी देने वाले ने बोला हो तो बात करें. अन्यथा ये सब बेकार की बातें हैं. बाबा रामदेव ने कहा कि मुफ्त में सुनना हो तो यूट्यूब पर भी उनके वीडियो आते हैं. वहां पर देख लीजिए. जब ये पूछा गया कि 50 लाख का फिगर अखिलेश यादव को पता लग गया. आपके बहुत प्रिय हैं. आप बता दीजिए. इस पर बाबा रामदेव ने कहा कि बाबा बागेश्वर धाम की कथा महंगी हो तो हमसे से ही सुन लेना हम सुना देते हैं हर कथा.

जब रामदेव से कहा गया कि बाबा बागेश्वर धाम खुद को बजरंग बली का भक्त बताते हैं और वो भी कह देते हैं कि मैं भी हर गधे की बात का जवाब तो दे नहीं सकता है. इस पर बाबा रामदेव ने कहा कि वो मेरे छोटे भाई हैं और उनको ऐसी हल्की बात नहीं करनी चाहिए. हम उनको डांट देंगे. मगर उनके लिए भी किसी को हल्की बात नहीं कहनी चाहिए. हम अखिलेश यादव से कहेंगे कि वो अपनी राजनीति करो, बाबाओं के पीछे नहीं पड़ो.

बाबा रामदेव ने कहा कि मैं अखिलेश यादव और बाबा धीरेंद्र शास्त्री के बीच दोस्ती करवा दूंगा. सबको अपना काम करना चाहिए. बाबा रामदेव ने कहा कि वो किसी के बीच मतभेद नहीं चाहते हैं. गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने कहा कि मशहूर बाबा लोग कथा कहने के इतने ज्यादा पैसे लेते हैं कि कोई उनसे कथा नहीं कहवा सकता है.

authorimg

Rakesh Singh

Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in …और पढ़ें

Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in … और पढ़ें

homenation

बाबा बागेश्वर क‍ितने पैसे लेते हैं… रामदेव से पूछा सवाल तो क्‍या दिया जवाब



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments