गोपालगंज जिले में मुहर्रम पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। शांति और सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया, जिसमें भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती रही।
.
एसपी अवधेश दीक्षित के निर्देश पर संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखी जा रही है। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधिकारियों ने आमजन से शांति बनाए रखने की अपील की और किसी भी प्रकार की अफवाहों से सतर्क रहने को कहा।
ड्रोन व सीसीटीवी से निगरानी, अतिरिक्त बल तैनात
एसपी ने बताया कि त्योहार के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और ड्रोन कैमरों से निगरानी के साथ-साथ सीसीटीवी से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।
प्रशासन का पूरा ध्यान इस बात पर है कि मुहर्रम का जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो और कोई भी शरारती तत्व माहौल बिगाड़ने में सफल न हो।
शांति समिति के साथ संवाद, सभी वर्गों का सहयोग
पुलिस ने स्थानीय समुदाय के नेताओं और शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठकें की हैं, जिससे सभी वर्गों के बीच संवाद और सहयोग को बढ़ावा मिल रहा है।
एसपी अवधेश दीक्षित ने कहा कि “प्रशासन सभी वर्गों से सौहार्दपूर्ण सहयोग की अपेक्षा करता है। त्योहार मिल-जुलकर मनाएं, यही हमारी सांझी विरासत है।”
लोगों ने जताया भरोसा
पुलिस की सतर्कता और तत्परता को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रशासन की सराहना की है। लोगों ने कहा कि इस तरह के फ्लैग मार्च और सक्रिय निगरानी से सुरक्षा को लेकर भरोसा बढ़ा है।