कोटा के कैथूनीपोल थाना क्षेत्र इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने ज्वेलर्स के कर्मचारी की ई बाइक को टक्कर मार चाकू की नोक पर ई बाइक समेत ले गए 900 ग्राम गोल्ड। देर रात तक शहर में नाकेबंदी करवाई गई। पुलिस ने देर रात जीपीएस लोकेशन के आधार पर ई स्कूटर को तो
.
ज्वेलर कर्मचारी महेंद्र ने बताया की वो 10 सालों से कमल ज्वेलर्स की दुकान पर काम कर रहा है। चौथ माता बाजार से स्कूटर की डिग्गी में जेवरात का डब्बा रख कर स्वर्ण रजत मार्केट में देने जा रहा था। डब्बे में करीब 900 ग्राम सोने के आभूषण थे जिनकी कीमत करीब 90 लाख रुपए है।
महेंद्र ने बताया कि सर्राफा बाजार की ओर जा रहा था इस दौरान ही चार-पांच युवकों ने उसको सब्जी मंडी मोहन टॉकीज के सामने रोककर मारपीट करने लगे आसपास के दुकानदार मुझे बचाने के लिए आए तो बदमाश वहां से भाग गए। चाकू दिखाकर उसकी स्कूटी भी लेकर भाग निकले। स्कूटी की डिग्गी में सोने के 900 ग्राम आभूषण रखे थे।
वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। वही वारदात के बाद पुलिस ने नाकाबंदी भी करवाई क्षेत्र के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए।