Monday, July 7, 2025
Homeराज्यउत्तरप्रदेशइटावा सफारी पार्क में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार: अत्याधुनिक मशीनें लगीं,...

इटावा सफारी पार्क में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार: अत्याधुनिक मशीनें लगीं, बीमार बब्बर शेर गीगो की हालत में सुधार – Etawah News


उवैस चौधरी | इटावा15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इटावा सफारी पार्क अब वन्यजीवों के साथ-साथ कर्मचारियों की सेहत का भी पूरा ध्यान रख रहा है। सफारी के पशु चिकित्सालय में अत्याधुनिक हीमोटोलॉजी एवं बायोकेमिस्ट्री एनालाइजर मशीन की स्थापना की गई है, जिससे वन्यजीवों के साथ-साथ यहां कार्यरत कार्मिकों के रक्त सैम्पल की जांच भी सुगमता से की जा सकेगी।

बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए सफारी प्रशासन द्वारा कर्मचारियों को पेट के कीड़ों की दवा तथा कैल्शियम सप्लीमेंट वितरित किए गए हैं, ताकि सभी कर्मी स्वस्थ रहें और वन्यजीवों की देखरेख पूरी निष्ठा से कर सकें।

सफारी पार्क में रह रहा बब्बर शेर गीगो बीते कुछ समय से बीमार चल रहा था। लेकिन राहत की खबर यह है कि आज लगभग 10 दिन बाद गीगो ने स्कैट पास किया है और कुछ मात्रा में आहार भी लिया है। यह उसके स्वास्थ्य में सुधार की ओर इशारा करता है। सफारी के वन्यजीव चिकित्सक और कीपर लगातार उसकी निगरानी में जुटे हैं और उपचार प्रक्रिया गंभीरता से जारी है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए इटावा सफारी पार्क के उप निदेशक डॉ. विनय कुमार सिंह ने बताया कि नई मशीनों की स्थापना से अब ब्लड सैम्पल जांचों में समय की बचत होगी और सटीक परिणाम मिलेंगे, जिससे उपचार अधिक प्रभावी होगा। इटावा सफारी पार्क में लगातार की जा रही ये व्यवस्थाएं यह स्पष्ट करती हैं कि यहां केवल वन्यजीवों को ही नहीं, बल्कि कर्मचारियों को भी स्वास्थ्य के लिहाज से सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments