Monday, July 7, 2025
Homeबॉलीवुडरात 3 बजे छलका हसीन जहां का 7 सालों का दर्द, मो.शमी...

रात 3 बजे छलका हसीन जहां का 7 सालों का दर्द, मो.शमी के खिलाफ किया लंबा-चौड़ा पोस्ट- ‘इज्जत-जिल्लत देने वाला…’


Last Updated:

हसीन जहां ने कोर्ट के फैसले के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने अपनी 2018 से 2025 तक की लड़ाई को बयां किया है.

हसीन जहां का पोस्ट काफी वायरल हो रहा है.

हाइलाइट्स

  • हसीन जहां ने कोर्ट के फैसले के बाद पहला पोस्ट शेयर किया.
  • हसीन जहां का पोस्ट हुआ वायरल.
  • अपने पोस्ट में उन्होंने 7 सालों के दर्द को बयां किया है.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी अलग हो चुकी पत्नी और मॉडल हसीन जहां के बीच 6 साल से कानूनी लड़ाई चल रही है. कलकत्ता हाईकोर्ट ने इस मामले में बीते दिन अहम फैसला सुनाते हुए क्रिकेटर को हसीना जहां और उनकी बेटी को हर महीने 4 लाख रुपये गुजारा भत्ता देने का निर्देश दिया. कोर्ट के आदेश के मुताबिक मोहम्मद शमी को हसीन जहां को हर महीने 1.5 लाख रुपये और उनकी बेटी को 2.5 लाख रुपये देना होगा.

हसीन जहां ने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा- ‘जिनमें उन्होंने क्रिकेटर शमी के द्वारा की गई एफआईआर का जिक्र किया और साथ ही बताया कि उनके वकील ने कैसे उनकी मदद की. एक्ट्रेस और मॉडल हसीन जहां ने लिखा- ‘2018 से लेकर 2025 तक का सफर बेहद दर्दनाक रहा है. लेकिन सौभाग्य से मेरी सभी प्रार्थनाओं का जवाब तब मिला जब मैं इम्तियाज अहमद, वकील, उच्च न्यायालय, कलकत्ता से मिली, जो एक अच्छे वकील होने के अलावा बड़े दिल वाले एक अच्छे इंसान भी हैं’.

‘शुरुआत में मैंने उनसे मेरे और मेरी बेटियों के खिलाफ धारा 341/323/307/406/34/504/120बी के तहत सूरी पुलिस स्टेशन की एफआईआर दिनांक 17.05.2021 को मोहम्मद शमी द्वारा उकसाए गए किसी व्यक्ति द्वारा शुरू किए गए मामले के संबंध में चर्चा की. ये वो पल था जब इम्तियाज भाई ने मेरा मामला उठाया और कार्यवाही को रद्द करने की मांग करते हुए धारा 482 सीआर.पीसी के तहत एक आवेदन में माननीय न्यायालय के समक्ष बहस की. 08.10.2024 के एक आदेश और निर्णय द्वारा माननीय न्यायालय ने पूरी कार्यवाही को रद्द की, जो पूरी तरह से झूठी और मनगढ़ंत थी’.

hasin jahan, mohammed shami, hasin jahan-mohammed shami, hasin jahan Post Viral, hasin jahan got 4 lakh monthly alimony, Calcutta High Court ordered Mohammed Shami, हसीन जहां, मोहम्मद शमी, हसीन जहां-मोहम्मद शमी, 4 लाख मासिक गुजारा भत्ता मिलने के बाद हसीन जहां का पोस्ट, कलकत्ता हाई कोर्ट ने मोहम्मद शमी को दिया आदेश
हसीन जहां का पोस्ट.
‘मुझमें आत्मविश्वास आया और मुझे एहसास हुआ कि अल्लाह ने मेरे मामलों में मेरा बचाव करने के लिए सही व्यक्ति इम्तियाज अहमद को चुना है. शुरुआत में मैंने इम्तियाज भाई को पाया और मेरी राय थी कि वह बहुत मेहनती और अपने पेशे के प्रति समर्पित हैं. अल्हम्दुलिल्लाह बाद में जैसे-जैसे दिन बीतते गए मुझे एहसास हुआ कि इम्तियाज भाई सुनहरे दिल वाले देवदूत हैं’.

‘वह मेरे भरण-पोषण के मामले को स्वीकार करने के लिए सहमत हुए और माननीय न्यायालय में बहस की और आज मुझे फैसले से आशीर्वाद मिला है. मेरे पास उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं, लेकिन मैं ईश्वर से उनके अच्छे स्वास्थ्य और प्रसिद्धि के लिए प्रार्थना करूंगी. सत्यमेव जयते.’ अपने इस लंबे पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा-‘इज्जत-जिल्लत देने वाला सिर्फ अल्लाह है’.

हसीन जहां के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स खूब कॉमेंट कर रहे हैं. कोई शमी के पक्ष में कॉमेंट कर रहे है तो कई हसीन जहां का सपोर्ट कर रहे हैं.

authorimg

Shikha Pandey

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें

homeentertainment

रात 3 बजे छलका हसीन जहां का 7 सालों का दर्द, ‘इज्जत-जिल्लत देने वाला…’



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments