Sushil singh | मऊकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
उत्तर प्रदेश के राजकीय और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए पहले चरण का परिणाम जारी कर दिया गया है। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मऊ के प्रधानाचार्य अरुण यादव ने यह जानकारी दी।
यह परिणाम सत्र 2025 (छह माह), 2025-26 (एक वर्षीय) और 2025-27 (दो वर्षीय) पाठ्यक्रमों के लिए है। छात्र अपना परिणाम वेबसाइट scvtup.in या upvesd.gov.in/dte पर देख सकते हैं।
चयनित छात्रों को 2 जुलाई से 8 जुलाई 2025 के बीच प्रवेश लेना होगा। छात्रों को वेबसाइट पर अपना पंजीकरण नंबर और जन्मतिथि डालकर बुलावा पत्र डाउनलोड करना होगा। चयनित छात्रों को एसएमएस से भी सूचित किया जा रहा है।
प्रवेश के समय छात्रों को बुलावा पत्र, सभी मूल प्रमाण पत्र, अंक पत्र और उनकी एक-एक प्रमाणित प्रति के साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो लाने होंगे। छात्रों को प्रवेश के दौरान FREEZE या FLOAT विकल्प में से एक चुनना होगा।
जिन छात्रों का चयन नहीं हुआ है, उन्हें अगले चरण की प्रतीक्षा करनी होगी। अधिक जानकारी के लिए छात्र अपने नजदीकी मऊ जनपद के राजकीय, पीपीपी या निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से संपर्क कर सकते हैं।