मुरैना की पोरसा पुलिस ने 29 जून को चोरी हुए ट्रैक्टर को गुरुवार को बरामद कर लिया है। पुलिस ने भिंड जिले के संदीप शर्मा को गिरफ्तार किया है। उसके पास से करीब 6 लाख रुपए कीमत का स्वराज कंपनी का नया ट्रैक्टर बरामद हुआ है।
.
गांव धरमगढ़ निवासी राम मूर्ति शर्मा ने 29 जून को शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका नया ट्रैक्टर घर के बाहर से चोरी हो गया। मामला पोरसा थाने में दर्ज किया गया था।
आगरा ले जाने की फिराक में था आरोपी जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति नया लाल रंग का ट्रैक्टर बेचने की फिराक में है और उसे अटेर के रास्ते आगरा ले जाने वाला है। ट्रैक्टर का नंबर MP06 ZC 5203 था, जो चोरी गए ट्रैक्टर से मेल खा गया।
बरामद ट्रैक्टर
भिंड से पकड़ा गया संदीप शर्मा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना गर्मी, जिला भिंड निवासी संदीप शर्मा के घर दबिश दी और उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया। बरामद ट्रैक्टर वही निकला जिसकी रिपोर्ट राम मूर्ति ने कराई थी।
संदीप पर पहले से हैं कई केस थाना प्रभारी रामनरेश यादव के अनुसार, आरोपी ने पूछताछ में अन्य साथियों के नाम बताए हैं। उनकी तलाश की जा रही है। आरोपी संदीप शर्मा आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ दतिया, ग्वालियर, भिंड और मुरैना में 5 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। चोरी हुए ट्रैक्टर की कीमत करीब 6 लाख रुपए है। मामला दर्ज होते ही टीम बनाकर जांच शुरू की और जल्द सफलता मिली।