बक्सर के चरित्रवन स्थित मां काली मंदिर के पास तालाब में गुरुवार सुबह एक युवक का शव तैरता मिला। स्थानीय लोगों से सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को तालाब से बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम करने सदर अस्पताल बक्सर भेजा गया है।
.
मृतक की पहचान वार्ड नंबर 5 निवासी मनोरंजन उर्फ मनीष कुमार यादव (36), पिता दिनेश कुमार यादव के रूप में हुई है। मनीष मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।
रोज की तरह निकला, पर लौटकर नहीं आया
परिजनों के अनुसार, बुधवार रात करीब 8 बजे मनीष घर से निकले थे। वह अक्सर देर रात लौटते थे, इसलिए परिवार ने पहले ज्यादा चिंता नहीं की। लेकिन जब सुबह तक कोई पता नहीं चला, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। इस दौरान लोगों ने मंदिर के पास तालाब में एक शव देखा और नगर थाना पुलिस को सूचना दी। शव को तालाब से बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम करने सदर अस्पताल भेजा गया है।
शव की आंख के पास गहरे जख्म के निशान हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।
हत्या या हादसा? पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार
मामले को लेकर बक्सर सदर डीएसपी धीरज कुमार ने बताया कि, प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है। शव की स्थिति और तालाब के आस-पास के हालात को देखते हुए हत्या, हादसा या आत्महत्या – किसी भी एंगल को नकारा नहीं जा सकता।
पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। साथ ही मृतक के कॉल डिटेल और हालिया गतिविधियों को खंगाला जा रहा है। परिवार वालों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि इस रहस्यमयी मौत की गुत्थी सुलझाई जा सके।