Monday, July 7, 2025
Homeराज्यराजस्तानलाल मंदिर में तीन दिवसीय महोत्सव का आगाज: शास्त्री कॉलोनी में...

लाल मंदिर में तीन दिवसीय महोत्सव का आगाज: शास्त्री कॉलोनी में कलश यात्रा निकली, शिखर-ध्वजा स्थापना के साथ ​होगा समापन – Dungarpur News


तीन दिवसीय शिखर एवं ध्वजदंड स्थापना महोत्सव के अवसर पर निकाल कलश यात्रा।

डूंगरपुर के शास्त्री कॉलोनी स्थित लाल मंदिर माताजी मंदिर में तीन दिवसीय शिखर एवं ध्वजदंड स्थापना महोत्सव शुरू हुआ। गुरुवार को कॉलोनी में धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गई।

.

आचार्य प्रणव अग्निहोत्री और अन्य सह आचार्यों के सानिध्य में स्थापित देवताओं का पूजन किया गया। इसके साथ ही हवनात्मक नवचंडी का आयोजन भी हुआ।

आचार्यों के सानिध्य में स्थापित देवताओं का पूजन किया गया।

कार्यक्रम का समापन शुक्रवार को होगा। इस दौरान शांति पौष्टिक हवन, शिखर ध्वजा स्थापना और पूर्णाहुति की जाएगी। संकट मोचन हनुमान मंदिर में महाआरती के बाद महाप्रसाद का वितरण होगा।

हवनात्मक नवचंडी का आयोजन किया गया।

हवनात्मक नवचंडी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य यजमान लवी बंसल और उनका परिवार हैं। सह यजमान के रूप में गणेश प्रजापत और लोकेश कलाल परिवार सहित मौजूद रहे। इस अवसर पर सुनील भट्ट, मगनलाल प्रजापत, सूर्यनारायण शर्मा, सुधीर गोस्वामी समेत शास्त्री कॉलोनी के कई सनातनी महिला-पुरुषों ने भाग लिया।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments