Sunday, July 6, 2025
Homeबॉलीवुडवो बॉलीवुड एक्ट्रेस, जिसने ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर से किया डेब्यू, पिता थे...

वो बॉलीवुड एक्ट्रेस, जिसने ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर से किया डेब्यू, पिता थे अंग्रेज-मां हिमाचली, पति रहे बौद्ध भिक्षु


Last Updated:

‘राम तेरी गंगा मैली’ से रातों रात स्टार बनी एक्ट्रेस मंदाकिनी पिता जोसेफ का निधन हो गया. एक्ट्रेस ने अपनी एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी. उनके पिता ब्रिटिश थे. उनका नाम जोसेफ था. मंदाकिनी ने पिता के नाम के भावुक पोस्ट शेयर किया.

मंदाकिनी का रियल नाम यास्मीन जोसेफ है. उनका जन्म मेरठ में हुआ. उनकी मां हिमाचल प्रदेश से थीं. मंदाकिनी अपने पिता जोसेफ के निधन पर शोक मना रही हैं. उनके पिता का निधन 2 जुलाई की सुबह हुआ था. इंस्टाग्राम पर अपने दिवंगत पिता की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए इमोशनल नोट लिखा. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @mandakiniofficial)

Mandakini Father post

मंदाकिनी ने अपनी पोस्ट में लिखा,”आज मेरा दिल टूट गया है… मैंने आज सुबह अपने प्यारे पिता को खो दिया. उनके जाने के दर्द को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. धन्यवाद, पापा, आपके अनंत प्रेम, ज्ञान और आशीर्वाद के लिए. आप हमेशा मेरे दिल में रहेंगे.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @mandakiniofficial)

Mandakini

मंदाकिनी के फैंस और फॉलोवर्स भी उनके पिता के निधन पर दुख जता रहे हैं और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. मंदाकिनी एक ऐसे परिवार से आती हैं, जहां अलग-अलग धर्म और संस्कृति को मानने वाले लोग रहते हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @mandakiniofficial)

Mandakini

पिता ब्रिटिश और मां हिमाचली होने के अलावा, उनकी पति डा. काग्यूर टी. रिनपोचे एक बौद्ध भिक्षु रहे हैं. वह अब एक तिब्बती हर्बल सेंटर चलाते हैं. जबकि मंदाकिनी तिब्बती योग सेंटर चलाती हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @mandakiniofficial)

Mandakini family

मंदाकिनी की एक बेटी रब्जे इनाया और एक बेटा रब्बिल है. मंदाकिनी ने साल 1996 के बाद फिल्मों से दूरी बना ली और पूरी तरह पति के साथ बौद्ध धर्म को फॉलो करने लगी थीं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @mandakiniofficial)

Mandakini Raj Kapoor

बता दें, राज कपूर की साल 1985 की आई फिल्म’ राम तेरी गंगा मैली’ में गंगा सहाय का किरदार निभाकर मंदाकिनी ने पॉपुलैरिटी हासिल की. राज कपूर ने उन्हें मंदाकिनी का ऑन स्क्रीन नाम दिया था. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @mandakiniofficial)

Mandakini film

मंदाकिनी का ‘राम तेरी गंगा मैली’ से डेब्यू हुआ था. इस डेब्यू को बॉलीवुड के सबसे यादगार डेब्यू में से एक माना जाता है. इसके बाद उन्होंने कई और फिल्मों शानदार परफॉर्मेंस दी थी, जिनमें ‘डांस डांस’, ‘प्यार करके देखो’, और ‘कहां है कानून’ शामिल हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @mandakiniofficial)

Mandakini Husband

मंदाकिनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और रुटीन लाइफ से जुड़े अपडेट देती रहती हैं. हाल में उन्होंने अपनी मां का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह हिमाचली पहनावें में थी और एक बॉलीवुड क्लासिक सॉन्ग पर डांस कर रही थीं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @mandakiniofficial)

homeentertainment

वो बॉलीवुड एक्ट्रेस, जिसने ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर से किया डेब्यू, पिता थे अंग्रेज



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments