लखनऊ के रहीमाबाद इलाके में कार सवार दो संदिग्ध युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया। युवक अपनी कार में फिलिस्तीन का झंडा लगाकर घूम रहे थे। पुलिस ने पूछताछ शुरू की। दोनों के मोबाइल के वाट्सएप संदेश, काल डिटेल्स आदि पुलिस ने चेक की। पूरी गाड़ी की तलाशी ली पर क
.
लखनऊ के रहीमाबाद में गुरूवार शाम को दो चूड़ी व्यवसायी कार पर फिलिस्तीन का लोगो लगाकर घूम रहे थे। जिन्हें रहीमाबाद पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस दोनों को थाने ले जाकर करीब 5 घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान एलआईयू, एटीएस और खुफिया एजेंसियों की भी टीम पहुंची। पूछताछ में फिलिस्तीन से उनके कनेक्शन नहीं होने पर अधिकारियों को जानकारी देकर दोनों को हिदायत देकर छोड़ दिया गया।
जानकारी न होने की वजह से लगाकर घूम रहे थे
पुलिस टीम ने कार के पीछे शीशे पर लगा फिलिस्तीन का लोगो भी हटवा दिया। इंस्पेक्टर रहीमाबाद आनंद द्विवेदी ने बताया कि दोनों के मोबाइल के वाट्सएप संदेश, काल डिटेल्स खंगाली गई। लेकिन उसमें कोई भी संदिग्ध गतिविधि नहीं मिली। इसके अलावा उनकी गाड़ी की तलाशी भी ली गई। पूछताछ में युवकों ने बताया कि उन्हें जानकारी न होने की वजह से लगाकर घूम रहे थे। कार से लोगो हटवा कर दोनों को छोड़ दिया गया।