Monday, July 7, 2025
Homeराज्यबिहारबांका में ज्वैलरी शॉप पर लूट की कोशिश: दुकान मालिक को...

बांका में ज्वैलरी शॉप पर लूट की कोशिश: दुकान मालिक को पिस्टल की बट से मारा, मोबाइल लूटकर फरार हुए 6 बदमाश – Banka News



बांका में गुरुवार शाम न्यू जेवर ज्वैलर्स में हथियारबंद बदमाशों ने लूट की कोशिश की। घटना के समय दुकान में ज्वेलरी शॉप संचालक नीरज कुमार अकेले मौजूद थे। बदमाशों ने उन्हें पिस्टल की बट से घायल कर दिया। हालांकि, बदमाश जेवरात लूटने में सफल नहीं हो सके और

.

बदमाशों ने हथियार लहराकर किया हमला

जानकारी के मुताबिक, शाम के वक्त दुकान के बाकी कर्मचारी खाना खाने बाहर गए थे। तभी एक बदमाश मुंह ढंककर दुकान में घुसा और हथियार दिखाया। इसके बाद उसके पीछे-पीछे पांच और बदमाश अंदर आ गए। दुकानदार नीरज कुमार ने जब विरोध किया, तो एक बदमाश ने उनकी कनपटी पर पिस्टल की बट मार दी। घायल नीरज कुमार का इलाज कराया जा रहा है।

मोबाइल लेकर भागे बदमाश, जेवरात सुरक्षित

घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश नीरज कुमार का मोबाइल लेकर फरार हो गए। दुकान में रखा कीमती सामान और जेवरात सुरक्षित बच गए। पांच बदमाश तीन बाइकों पर बांका रोड की ओर भागे, जबकि एक अन्य बदमाश थाना रोड की ओर पैदल भाग निकला।

लोगों ने रोका, तो बदमाश ने दिखाई पिस्टल

भागते समय कुछ स्थानीय लोगों ने एक बदमाश को पकड़ने की कोशिश की। इस दौरान उसने पिस्टल लहराकर सबको डरा दिया। घटना के बाद पुलिस को लूटा गया मोबाइल रेलवे ओवरब्रिज के पास झाड़ियों से बरामद हुआ।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई, छापेमारी जारी

घटना की जानकारी मिलते ही बेलहर एसडीपीओ राजकिशोर कुमार और कटोरिया थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की। तुरंत बदमाशों की तलाश में कई ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी गई।

एसडीपीओ राजकिशोर कुमार ने बताया कि, “पुलिस तुरंत हरकत में आई और बदमाशों का पीछा किया गया। सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान की जा चुकी है और उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा”



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments