Monday, July 7, 2025
Homeदेशचांदी का पर्स, फूलदान.. PM मोदी ने घाना के राष्ट्रपति, स्पीकर को...

चांदी का पर्स, फूलदान.. PM मोदी ने घाना के राष्ट्रपति, स्पीकर को दिए खास गिफ्ट


Last Updated:

PM Modi Gift Ghana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घाना यात्रा के दौरान राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा को बिदरी फूलदान, उनकी पत्नी को चांदी का पर्स, उपराष्ट्रपति को कश्मीरी पश्मीना शॉल और स्पीकर को हाथी अंबावरी भे…और पढ़ें

पीएम मोदी गिफ्ट में देने के लिए बेहद खास चीजें लेकर गए थे.

हाइलाइट्स

  • पीएम मोदी ने घाना यात्रा में दिए खास गिफ्ट.
  • घाना के राष्ट्रपति को बिदरी फूलदान, उनकी पत्नी को चांदी का पर्स.
  • घाना के उपराष्ट्रपति को पश्मीना शॉल और स्पीकर को हाथी अंबावरी.
नई दिल्ली. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पांच देशों के दौरे की शुरुआत घाना की ऐतिहासिक यात्रा के साथ की. पीएम मोदी ने घाना के राष्ट्रपति, उनकी पत्नी, उपराष्ट्रपति और स्पीकर को खास गिफ्ट भेंट किए. खास बात यह है कि भेंट किए गए गिफ्ट का भारतीय कला-संस्कृति से कनेक्शन है. इतना ही नहीं इन गिफ्ट के जरिए भारत की कला, कारीगरी और विरासत को वहां के लोगों तक पहुंचाने का मैसेज दिया गया है.

उन्होंने घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा को फूलदान और उनकी पत्नी को चांदी का पर्स गिफ्ट में दिया. इसके अलावा, पीएम मोदी ने घाना के उपराष्ट्रपति प्रोफेसर नाना जेन ओपोकु-अग्येमांग को कश्मीरी पश्मीना शॉल, स्पीकर को लघु हाथी अंबावरी तोहफे में दिया.

पीएम मोदी ने घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा को बिदरी कलाकृति से सजाए गए फूलदान दिए. इनका निर्माण कर्नाटक के बीदर के कारीगर करते हैं. यह भारत के प्रसिद्ध धातु शिल्प को दर्शाती है, जो अपनी आकर्षक काली फिनिश और बेहतरीन चांदी की जड़ाई के लिए जानी जाती है. यह सदियों पुरानी तकनीक का उपयोग करके कुशल कारीगरों द्वारा हस्तनिर्मित है. फूलदान जिंक-कॉपर मिश्र धातु से बने हैं, इन पर सुंदरता और समृद्धि के प्रतीक पुष्प आकृतियों को उकेरा गया है.

इसके साथ ही पीएम मोदी ने राष्ट्रपति की पत्नी लॉर्डिना महामा को चांदी का बना पर्स उपहार में दिया. ओडिशा के कटक का यह खूबसूरत सिल्वर फिलिग्री वर्क पर्स, इस क्षेत्र के प्रसिद्ध तारकासी शिल्प का एक शानदार उदाहरण है. यह 500 वर्षों से अधिक समय से परिष्कृत जटिल सिल्वर फिलिग्री है. जिसे कुशल कारीगरों द्वारा हाथों से तैयार किया गया है. इसमें महीन चांदी के तारों से पुष्प और बेल की आकृति हैं, जो इसे बेहद आकर्षक और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध बनाती है.

वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने घाना के उपराष्ट्रपति प्रोफेसर नाना जेन ओपोकु-अग्येमांग को कश्मीरी पश्मीना शॉल उपहार में दी. पश्मीना शॉल कश्मीर में चंगथांगी बकरी के बेहतरीन अंडरकोट से तैयार की जाती है. यह शानदार पश्मीना शॉल, कालातीत कलात्मकता और शान का प्रतिनिधित्व करता है. यह अपनी असाधारण कोमलता, गर्माहट और हल्केपन के लिए प्रसिद्ध है.

प्रधानमंत्री मोदी ने घाना के स्पीकर अल्बन बैगबिन को पश्चिम बंगाल में तैयार किया गया हाथी अंबावरी उपहार में दिया. यह हाथी अंबावरी शाही परंपरा और भारत की समृद्ध कलात्मक विरासत का प्रतीक है.

यह कृति पॉलिश किए गए सिंथेटिक हाथीदांत से बनाई गई है, जो कि प्राकृतिक हाथीदांत का एक नैतिक और टिकाऊ विकल्प है. हाथी अंबावरी सिंथेटिक आइवरी यानी पर्यावरण के अनुकूल विकल्प से बनाई गई है. इसमें बारीकी से नक्काशी की गई है, जो भारत की उत्कृष्ट कारीगरी और सांस्कृतिक गौरव को दर्शाती है.

authorimg

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें

homenation

चांदी का पर्स, फूलदान.. PM मोदी ने घाना के राष्ट्रपति, स्पीकर को दिए खास गिफ्ट



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments