Last Updated:
No to Rafale, F-35 and S-500: भारत ने एक बड़े रक्षा सौदे को मंजूरी दी है. ये एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का रक्षा सौदा है. लेकिन, इस पैसे से न तो राफेल, न ही एफ-35 और न ही एस-500 खरीदे जाएंगे .बल्कि इससे कुछ देस…और पढ़ें
भारत ने एक लाख करोड़ रुपये के हथियार खरीद को मंजूरी दी है. लेकिन, इमसें राफेल, एफ30 और एस 500 नहीं हैं.
इसी क्रम में भारत सरकार ने एक और बड़ा लिया है. इसके लिए सरकार ने खजाना खोल दिया है. सरकार ने तीन बड़े और सात अन्य खरीद को मंजूरी दी है. इसमें स्पाई एयरक्राफ्ट, एडवांस माइन्स स्वीपर और त्वरित एक्शन लेने वाले डिफेंस सिस्टम की खरीद को मंजूरी दी. सबसे बड़ी बात यह है कि ये हथियार देश में ही विकसित किए गए हैं. इसमें 12 माइन काउंटरमेजर्स वेसल्स हैं. इसकी कीमत करीब 44 हजार करोड़ है. ये स्पेशलाइज्ड वारशिप हैं. ये 100 से 1000 टन डिस्प्लेस्मेंट क्षमता है. ये समंदर में पानी के भीतर बिछाई गई माइन्स को तबाह करने के लिए है. जंग के दौरान दुश्मन सेना आमतौर पर समंदर के भीतर माइन्स बिछा देती है जिससे कि बंदरगाहों और जहाजों को बाधित कर दिया जाए. भारत के भौगोलिक स्थिति और चीन-पाकिस्तान के बीच गहराते सैन्य रिश्ते को देखते हुए इस माइन्स स्वीपर की जरूतर महसूस की जा रही थी. मौजूदा वक्त में नौसेना क्लिप ऑन माइन काउंटरमेजर्स सूट्स का इस्तेमाल करती है. ये सूट्स कुछ जहाजों में लगाए रहते हैं. लेकिन अब एडवांस माइन्स स्वीपर हमारे युद्ध पोतों और पनडुब्बियों के आगे-आगे चलेंगे और उनको सुरक्षित मार्ग उपलब्ध करवाएंगे.

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स…और पढ़ें
न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स… और पढ़ें