Sunday, July 6, 2025
Homeदेशलंदन में दो भगोड़ों की पार्टी, गलबहियां करते दिखे ललित मोदी-विजय माल्‍या

लंदन में दो भगोड़ों की पार्टी, गलबहियां करते दिखे ललित मोदी-विजय माल्‍या


Last Updated:

Lalit Modi-Vijay Mallya Video: दो अलग-अलग मामलों में भारत से भागकर ब्रिटेन में शरण लेने वाले ललित मोदी और विजय माल्‍या की लेविश पार्टी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दोनों गलबहियां करते हुए गाना गाते नजर आ…और पढ़ें

ललित मोदी की लंदन वाली पार्टी में विजय माल्‍या और क्रिस गेल भी नजर आए.

हाइलाइट्स

  • ललित मोदी और विजय माल्‍या की पार्टी वाला वीडियो वायरल
  • ललित मोदी ने लंदन में लेविश पार्टी दी, अन्‍य लोग भी हुए शामिल
  • IPL के पूर्व चीफ की समर पार्टी में पूर्व क्रिकेटर क्रिस गेल भी दिखे
Lalit Modi-Vijay Mallya Video: धोखाधड़ी कर कैसे धूम मचाते हुए मौज-मस्‍ती की जा सकती है, ललित मोदी और विजय माल्‍या की जोड़ी को देखकर इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. दोनों भगोड़े फिलहाल लंदन में शरण लिए हुए हैं, लेकिन इनके चेहरे पर तनकि भी शिकन नहीं है. ललित मोदी ने लंदन वाले बंगले पर लेविश पार्टी का आयोजन किया. इस पार्टी में अन्‍य लोगों के साथ ही विजय माल्‍या भी नजर आए. दोनों दोस्‍त गलबह‍ियां करते हुए अंग्रेजी गाना गाते और उसपर थिरकते हुए नजर आए. उनके साथ वेस्‍टइंडीज के पूर्व दिग्‍गज क्रिकेटर क्रिस गेल भी नजर आए.

लंदन में पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी ने अपने आवास पर एक भव्य समर पार्टी आयोजित की, जिसमें 310 खास मेहमानों की मौजूदगी रही. इस पार्टी में सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाली मौजूदगी थी उनके ‘गुड फ्रेंड’ विजय माल्या की, जो खुद भी भारत से फरार घोषित आरोपी हैं. ललित मोदी ने इस पार्टी की एक झलक सोशल मीडिया पर साझा की और लिखा, ‘एक शानदार शाम रही मेरे 310 दोस्तों और परिवार के साथ, जो खासतौर पर इस इवेंट के लिए आए. इस रात को खास बनाने के लिए सभी का धन्यवाद.’ ललित मोदी की पार्टी का यह वीडियो इंस्‍टाग्राम पर वायरल हो गया है.

View this post on Instagram





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments