Last Updated:
Lalit Modi-Vijay Mallya Video: दो अलग-अलग मामलों में भारत से भागकर ब्रिटेन में शरण लेने वाले ललित मोदी और विजय माल्या की लेविश पार्टी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दोनों गलबहियां करते हुए गाना गाते नजर आ…और पढ़ें
ललित मोदी की लंदन वाली पार्टी में विजय माल्या और क्रिस गेल भी नजर आए.
हाइलाइट्स
- ललित मोदी और विजय माल्या की पार्टी वाला वीडियो वायरल
- ललित मोदी ने लंदन में लेविश पार्टी दी, अन्य लोग भी हुए शामिल
- IPL के पूर्व चीफ की समर पार्टी में पूर्व क्रिकेटर क्रिस गेल भी दिखे
लंदन में पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी ने अपने आवास पर एक भव्य समर पार्टी आयोजित की, जिसमें 310 खास मेहमानों की मौजूदगी रही. इस पार्टी में सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाली मौजूदगी थी उनके ‘गुड फ्रेंड’ विजय माल्या की, जो खुद भी भारत से फरार घोषित आरोपी हैं. ललित मोदी ने इस पार्टी की एक झलक सोशल मीडिया पर साझा की और लिखा, ‘एक शानदार शाम रही मेरे 310 दोस्तों और परिवार के साथ, जो खासतौर पर इस इवेंट के लिए आए. इस रात को खास बनाने के लिए सभी का धन्यवाद.’ ललित मोदी की पार्टी का यह वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया है.
View this post on Instagram