Last Updated:
Ranbir Kapoor Movie Ramayana Laxman: ‘रामायणम्’ में रणबीर कपूर, यश और सनी देओल जैसे स्टार के बीच एक टीवी एक्टर का नाम उभरा है, जो फिल्म में लक्ष्मण का अहम रोल निभा रहे हैं. उन्होंने कम उम्र में अपनी खास पहचान बनाई और आज इंडिया की सबसे महंगी फिल्म ‘रामायणम्’ में वो किरदार निभा रहे हैं, जो कई बड़े सितारों का सपना होगा. आइए, इस पॉपुलर टीवी एक्टर की निजी के बारे में विस्तार से जानते हैं, जिनकी लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है.
नई दिल्ली: नितेश तिवारी की ‘रामायणम्’ भारत की सबसे महंगी फिल्म है, जिसे बनाने में मेकर्स ने करीब 835 करोड़ रुपये दांव पर लगाए हैं. इसमें रणबीर कपूर, यश और सनी देओल जैसे दिग्गजों के बीच एक टीवी एक्टर लक्ष्मण का रोल निभाता नजर आएगा. वे ‘जमाई राजा’ और ‘सास बिना ससुराल’ जैसे शोज से मशहूर हुए, लेकिन आज ‘रामायणम्’ में अहम रोल निभा रहे हैं. उन्होंने शानदार करियर में खूब दौलत-शोहरत कमाई. 150 करोड़ रुपये नेटवर्थ वाले एक्टर अपनी लव स्टोरी की वजह से भी लाइमलाइट में रहे हैं. क्या आपने एक्टर को पहचाना? (फोटो साभार: Instagram@ravidubey2312)

हम रवि दुबे की बात कर रहे हैं, जो ‘रामायणम्’ की पहली झलक सामने आने के बाद सुर्खियों में हैं. वे अपनी इमेज और लुक की वजह से लक्ष्मण के किरदार में फिट नजर आ रहे हैं, लेकिन क्या उनकी कास्टिंग के पीछे यही एकमात्र वजह थी? बहरहाल, रवि दुबे को बड़ा मौका मिला है, अपनी क्षमता दिखाने का. (फोटो साभार: Instagram@ravidubey2312)

रवि दुबे की जिंदगी पर नजर डालें, तो उन्होंने पत्नी और एक्ट्रेस सरगुन के साथ मिलकर 150 करोड़ की संपत्ति बनाई है. दरअसल, वे सिर्फ एक्टर नहीं हैं, उनका प्रोडक्शन हाउस और एक म्यूजिक लेबल भी है, जिसकी वजह से उनकी वेल्थ तेजी से बढ़ी है. मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई और पंजाब में उनका बंगला भी है. वे ब्रांड इंडोर्समेंट और एक्टिंग से भी मोटी कमाई कर रहे हैं. (फोटो साभार: Instagram@sargunmehta)

रवि दुबे कुछ सफल वेब सीरीज में भी दिखाई दिए हैं. उन्होंने 2006 में शो ‘स्त्री तेरी कहानी’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. ‘जमाई राजा’ जैसे शो ने उन्हें इंडस्ट्री में पैर जमाने में मदद की. वे ‘यहां के हम सिकंदर’ और ‘सास बिना ससुराल’ जैसे शोज में रोल निभाकर मशहूर हुए. (फोटो साभार: Instagram@ravidubey2312)

रवि दुबे का करियर ही नहीं, निजी जिंदगी भी लाइमलाइट में रही है. एक्ट्रेस सरगुन मेहता के साथ उनकी लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी जैसी है जो पंजाबी सिनेमा का पॉपुलर चेहरा हैं. दोनों टीवी शो ’12/24 करोल बाग’ के सेट पर मिले थे. कुछ साल डेटिंग के बाद रवि ने सरगुन को डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए सीजन 5’ में प्रपोज किया था, जहां वे कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आए थे. (फोटो साभार: Instagram@ravidubey2312)

रवि दुबे ने शानदार परफॉर्मेंस के बाद घुटनों में बैठकर सरगुन को प्रपोज किया था. कपल ने 7 दिसंबर 2013 को पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाजों से शादी की थी. दोनों का रिश्ता तब से और मजबूत हुआ है. वे एक-दूसरे के सबसे बड़े चीयरलीडर बनकर उभरे. दोनों अपनी सफलता के लिए एक-दूसरे को श्रेय देते हैं. (फोटो साभार: Instagram@sargunmehta)

सरगुन मेहता ने ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में पति रवि दुबे की तारीफ करते हुए कहा था, ‘यह बहुत दुर्लभ बात है. बहुत कम लोग अपनी पत्नी को आगे रखते हैं, लेकिन रवि हमेशा ऐसा करते हैं. मेरा कितना भी योगदान हो, वे हमेशा कहते हैं- सरगुन ने किया है. वह मुझे ज्यादा क्रेडिट देते हैं.’ (फोटो साभार: Instagram@sargunmehta)

रवि दुबे की ‘रामायणम्’ दो पार्ट में रिलीज होगी. इसका पहला पार्ट दिवाली 2026 में रिलीज होगा, जबकि दूसरा पार्ट 2027 में सिनेमाघरों में दस्तक देगा. फिल्म में रणबीर कपूर, साई पल्लवी के अलावा सनी देओल, यश , विवेक ओबेरॉय, रकुल प्रीत सिंह जैसे सितारे काम कर रहे हैं. (फोटो साभार: Instagram@sargunmehta)