Meta Infotech Limited IPO 4 जुलाई को खुल कर 8 जुलाई को बंद होगा। जबकि Share Allotment 9 जुलाई को अंतिम रूप दिया जाएगा। आईपीओ का प्राइस बैंड प्रति शेयर 153 रुपये से 161 रुपये के बीच तय किया है। एक एप्लिकेशन के लिए लॉट साइज 800 शेयर रखा गया है। इस हिसाब से रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश राशि 2,44,800 रुपये जो कि करीब 1600 Shares होगी। पूरी जानकारी के लिए Video को Last तक देखें