AUS vs WI 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में कैरेबियाई गेंदबाजों ने कंगारू टीम को पूरी तरह से बैकफुट पर ला दिया है. ग्रेनाडा के सेंट जॉर्ज में खेले जा रहे इस टेस्ट के पहले दिन ही ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 286 रन पर ऑल आउट हो गई. बारिश के चलते दिन में सिर्फ 66.5 ओवर ही फेंके गए, लेकिन इस कम वक्त में भी वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने गजब का प्रदर्शन किया.
शुरुआत से ही ऑस्ट्रेलिया बैकफुट पर
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत से ही हालत खराब रही. ओपनर सैम कांस्टास ने 25 रन बनाए, जबकि दूसरे सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे गए.तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कैमरन ग्रीन ने 26 रन बनाए और उसके बाद ट्रैविस हेड ने भी 29 रन की पारी खेली, लेकिन ये सभी एक अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सके और वापस पवेलियन लौट गए.
सबसे बड़ा झटका तब लगा जब चोट से वापसी कर रहे सीनियर बल्लेबाज स्टीव स्मिथ सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए और वो एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए.
कैरी और वेबस्टर ने दिखाई हिम्मत
जब टीम का स्कोर 110 रन पर 5 विकेट था, तब मैच ऑस्ट्रेलिया के हाथ से फिसलता दिख रहा था. ऐसे में बीयू वेबस्टर ने 60 रन और एलेक्स कैरी ने 63 रन बनाकर छठे विकेट के लिए 112 रन की साझेदारी की और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया.
इन दोनों की साझेदारी के बाद पैट कमिंस ने टीम के लिए 17 रन जोड़े, नाथन लायन ने 11 और जोश हेजलवुड ने 10 रन बनाए. मिचेल स्टार्क भी सिर्फ 6 रन ही बना सके और स्टीव स्मिथ के बाद वे दूसरे बल्लेबाज रहे जो दोहरे अंक तक नहीं पहुंचे.
वेस्टइंडीज के गेंदबाजों का कहर
इस मुकाबले में एक बार फिर वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने अपनी धारदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया. अल्जारी जोसेफ ने सबसे घातक स्पेल डाला.उन्होंने 15.5 ओवर में 61 रन देकर 4 विकेट झटक. जेडन सील्स के खाते में 2 विकेट आए. शमार जोसेफ, एंडरसन फिलिप और जस्टनी ग्रीव्स ने एक-एक विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. पहले टेस्ट में जिस तरह शमार जोसेफ और जेडन सील्स ने विकेट चटकाए थे तो वहीं इस बार विकेट की जिम्मेदारी अल्जारी जोसेफ ने उठाई और टीम को एक और मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.
उस्मान ख्वाजा ने रचा इतिहास
भले ही उस्मान ख्वाजा इस मैच में सिर्फ 16 रन ही बना सके, लेकिन उन्होंने इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन पूरे कर लिए है. वो ये उपलब्धि हासिल करने वाले ऑस्ट्रेलिया के 16वें खिलाड़ी बन गए हैं. 38 वर्षीय ख्वाजा ने यह आंकड़ा 83 टेस्ट मैचों की 149 पारियों में हासिल किया है. उनके नाम 16 टेस्ट शतक भी दर्ज हैं. यह उपलब्धि उन्हें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की एलीट लिस्ट में ला खड़ा करती है.
बारिश बनी बाधा
पहले दिन का खेल बारिश से प्रभावित रहा, और सिर्फ 66.5 ओवर का ही खेल हो पाया, लेकिन इतने में ही मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है.अब सबकी नजरें ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर होंगी. क्या वे वेस्टइंडीज को सस्ते में समेटकर मैच में वापसी करेंगे? या फिर कैरेबियाई बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया पर और दबाव बनाएंगे?